दल से भटके हाथी ने घर को किया क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बची दो की जान

छत्तीसगढ़ संवाददाता बलरामपुर, 7 अगस्त। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज वन परिक्षेत्र में दल से भटके हाथी का उत्पात लगातार जारी है। बीती रात ग्राम कृष्णानगर धमनी के घर को हाथी ने तोडक़र पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। घर में सो रहे देवकुमार के चार परिवार में से दो-दो परिवार अलग -अलग दूसरे कमरे में सो रहे थे। हाथी जैसे ही घर के अंदर घुसा। देवकुमार और उनके पत्नी दूसरे कमरे पर सो रहे थे वहां से निकल के भागे। एक अन्य कमरे में दादा- पोता दोनों सो रहे थे, जहां हाथी घुसा और घर में रखे अनाज गेहूं, चावल, आटा तथा बर्तन को पूरी तरह कुचल के नष्ट कर दिया। दादा ने लकड़ी के बने हुए चौकी के नीचे छुप गया और पोता घर के कोने में एक बोरा को अपने सिर पर रख कर बैठ गया। हाथी ने उसके सिर से बोरे को अपने सूंड से खींच कर फेंक दिया, तभी पोता ने अपने हाथ से सूंड को मारा, जिससे हाथी अपने सूंड को ऊपर उठाया और घर से बाहर निकल गया, इसके बाद पोता ने वहां से दौड़ कर भागा। वहीं 20 दिन के अंदर हाथी ने पांच युवकों को कुचल के मर डाला है और 8 से 10 घरों को तोडफ़ोड़ कर उक्त हाथी ने पूरी तरह क्षतिग्रस्त किया है।वन विभाग की टीम ने आसपास के ग्रामीणों को हाथी से सतर्क रहने को भी अपील बार-बार कर रहा है।

दल से भटके हाथी ने घर को किया क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बची दो की जान
छत्तीसगढ़ संवाददाता बलरामपुर, 7 अगस्त। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज वन परिक्षेत्र में दल से भटके हाथी का उत्पात लगातार जारी है। बीती रात ग्राम कृष्णानगर धमनी के घर को हाथी ने तोडक़र पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। घर में सो रहे देवकुमार के चार परिवार में से दो-दो परिवार अलग -अलग दूसरे कमरे में सो रहे थे। हाथी जैसे ही घर के अंदर घुसा। देवकुमार और उनके पत्नी दूसरे कमरे पर सो रहे थे वहां से निकल के भागे। एक अन्य कमरे में दादा- पोता दोनों सो रहे थे, जहां हाथी घुसा और घर में रखे अनाज गेहूं, चावल, आटा तथा बर्तन को पूरी तरह कुचल के नष्ट कर दिया। दादा ने लकड़ी के बने हुए चौकी के नीचे छुप गया और पोता घर के कोने में एक बोरा को अपने सिर पर रख कर बैठ गया। हाथी ने उसके सिर से बोरे को अपने सूंड से खींच कर फेंक दिया, तभी पोता ने अपने हाथ से सूंड को मारा, जिससे हाथी अपने सूंड को ऊपर उठाया और घर से बाहर निकल गया, इसके बाद पोता ने वहां से दौड़ कर भागा। वहीं 20 दिन के अंदर हाथी ने पांच युवकों को कुचल के मर डाला है और 8 से 10 घरों को तोडफ़ोड़ कर उक्त हाथी ने पूरी तरह क्षतिग्रस्त किया है।वन विभाग की टीम ने आसपास के ग्रामीणों को हाथी से सतर्क रहने को भी अपील बार-बार कर रहा है।