ट्रक किराया की राशि चुराकर आईफोन खरीदा, आरोपी बंदी

छत्तीसगढ़ संवाददाता कांकेर, 28 सितंबर। ट्रक किराया की राशि चुराकर आई फोन खरीदने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। युवक ट्रक का हेल्पर था जो माल किराया की राशि व ड्राइवर के निजी 3 हजार सहित कुल 60 हजार 7सौ 50 रुपए की रकम पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस के अनुसार प्रार्थी गुरु शरण सिंह सग्गू कोंडागांव, ट्रक क्रमांक सीजी 04 क्यूजे 1695 का ड्राइवर, प्रार्थी सुक्खू दास कुलदीप कोंडागांव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 18 सितम्बर को ट्रक में सामान भरकर ड्राइवर अपने सहयोगी हेल्पर हरिवंश के साथ गाड़ी में आंध्रप्रदेश से चारामा सामान लेकर खाली कराए। जिसका किराया रकम 57 हजार 7सौ 50 रु. एवं प्रार्थी ड्राइवर के जेब में रखे 3 हजार रु को हेल्पर हरिवंश कुमार सेवता ने कुल रकम 60 हजार 7सौ 50 रु को चोरी कर लिया है। रिपोर्ट पर थाना चारामा में धारा 305 बीएनएस कायम किया गया।

ट्रक किराया की राशि चुराकर आईफोन खरीदा, आरोपी बंदी
छत्तीसगढ़ संवाददाता कांकेर, 28 सितंबर। ट्रक किराया की राशि चुराकर आई फोन खरीदने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। युवक ट्रक का हेल्पर था जो माल किराया की राशि व ड्राइवर के निजी 3 हजार सहित कुल 60 हजार 7सौ 50 रुपए की रकम पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस के अनुसार प्रार्थी गुरु शरण सिंह सग्गू कोंडागांव, ट्रक क्रमांक सीजी 04 क्यूजे 1695 का ड्राइवर, प्रार्थी सुक्खू दास कुलदीप कोंडागांव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 18 सितम्बर को ट्रक में सामान भरकर ड्राइवर अपने सहयोगी हेल्पर हरिवंश के साथ गाड़ी में आंध्रप्रदेश से चारामा सामान लेकर खाली कराए। जिसका किराया रकम 57 हजार 7सौ 50 रु. एवं प्रार्थी ड्राइवर के जेब में रखे 3 हजार रु को हेल्पर हरिवंश कुमार सेवता ने कुल रकम 60 हजार 7सौ 50 रु को चोरी कर लिया है। रिपोर्ट पर थाना चारामा में धारा 305 बीएनएस कायम किया गया।