गुना में बारिश का 91 प्रतिशत कोटा पूरा:राघौगढ़, कुंभराज में औसत से ज्यादा बारिश हुई; आरोन में केवल 67 प्रतिशत बारिश

पिछले दो दिनों से शहर में शाम को कुछ देर के लिए बारिश हो रही है। दिन भर तेज धूप पड़ने के बाद शाम को बारिश होती है। शुक्रवार देर शाम भी शहर में एक घंटे के लिए जोरदार बारिश हुई। इस दौरान शहर में आधा इंच बारिश हुई। जिले में बारिश का 91 प्रतिशत कोटा पूरा हो चुका है। शुक्रवार सुबह से ही तेज धूप निकली हुई थी। इससे नागरिकों को काफी उमस का सामना करना पड़ रहा था शाम होते होते बादल छाने लगे। शाम 7 बजे से गरज चमक के साथ जोरदार बारिश शुरू हुई। लगभग एक घंटे तक तेज पानी बरसता रहा। एक घंटे में लगभग आधा इंच बारिश दर्ज की गई। जिले में 1 जून से अब तक 964.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। यह सामान्य वर्षा का 91.5 प्रतिशत है। जिले में पिछले वर्ष इसी अवधि में 552.4 औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1053.5 मिलीमीटर है।अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 1 जून से 31 अगस्‍त सुबह 8 बजे तक जिले के वर्षामापी केन्द्र गुना में 972.1 मिलीमीटर, बमौरी में 1013, आरोन में 675.5, राघौगढ़ में 1253, चांचौड़ा में 892, कुम्भराज में 1195 और वर्षा मापी केन्द्र मक्‍सूदनगढ़ में 752.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। जिले के राघौगढ़ इलाके में इस बार सबसे ज्यादा बारिश हुई है। वहां सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है। राघौगढ़ में औसत बारिश 996 मिमी हुई, जबकि वहां शनिवार सुबह तक 1253 मिमी बारिश हो चुकी है। वहीं कुंभराज की औसत बारिश 900 मिमी है, जबकि वहां 1195 मिमी बारिश हो चुकी है। सबसे कम बारिश आरोन इलाके में हुई है। वहां अभी केवल 68 प्रतिशत ही बारिश हुई है।

गुना में बारिश का 91 प्रतिशत कोटा पूरा:राघौगढ़, कुंभराज में औसत से ज्यादा बारिश हुई; आरोन में केवल 67 प्रतिशत बारिश
पिछले दो दिनों से शहर में शाम को कुछ देर के लिए बारिश हो रही है। दिन भर तेज धूप पड़ने के बाद शाम को बारिश होती है। शुक्रवार देर शाम भी शहर में एक घंटे के लिए जोरदार बारिश हुई। इस दौरान शहर में आधा इंच बारिश हुई। जिले में बारिश का 91 प्रतिशत कोटा पूरा हो चुका है। शुक्रवार सुबह से ही तेज धूप निकली हुई थी। इससे नागरिकों को काफी उमस का सामना करना पड़ रहा था शाम होते होते बादल छाने लगे। शाम 7 बजे से गरज चमक के साथ जोरदार बारिश शुरू हुई। लगभग एक घंटे तक तेज पानी बरसता रहा। एक घंटे में लगभग आधा इंच बारिश दर्ज की गई। जिले में 1 जून से अब तक 964.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। यह सामान्य वर्षा का 91.5 प्रतिशत है। जिले में पिछले वर्ष इसी अवधि में 552.4 औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1053.5 मिलीमीटर है।अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 1 जून से 31 अगस्‍त सुबह 8 बजे तक जिले के वर्षामापी केन्द्र गुना में 972.1 मिलीमीटर, बमौरी में 1013, आरोन में 675.5, राघौगढ़ में 1253, चांचौड़ा में 892, कुम्भराज में 1195 और वर्षा मापी केन्द्र मक्‍सूदनगढ़ में 752.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। जिले के राघौगढ़ इलाके में इस बार सबसे ज्यादा बारिश हुई है। वहां सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है। राघौगढ़ में औसत बारिश 996 मिमी हुई, जबकि वहां शनिवार सुबह तक 1253 मिमी बारिश हो चुकी है। वहीं कुंभराज की औसत बारिश 900 मिमी है, जबकि वहां 1195 मिमी बारिश हो चुकी है। सबसे कम बारिश आरोन इलाके में हुई है। वहां अभी केवल 68 प्रतिशत ही बारिश हुई है।