खड़ी कार बचाने में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक:पन्ना में शाहनगर-झुकेही मार्ग पर हादसा, ड्राइवर सुरक्षित
खड़ी कार बचाने में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक:पन्ना में शाहनगर-झुकेही मार्ग पर हादसा, ड्राइवर सुरक्षित
पन्ना के शाहनगर-झुकेही मार्ग पर कचौरी स्थित छह घरा मोड़ के पास एक ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गया। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर सुरक्षित बच गया। घटना शुक्रवार सुबह 5 बजे की है। कटनी से कचौरी की ओर जा रहा था ट्रक जानकारी के अनुसार, ट्रक क्रमांक MP21, ZG-3257 कटनी से कचौरी की ओर जा रहा था। घटना उस समय हुई जब ट्रक छह घरा मोड़ के नजदीक पहुंचा। ट्रक ड्राइवर गुड्डू गडारी ने बताया कि सड़क पर एक मार्शल वाहन खड़ी थी, जिसकी लाइटें बंद थीं। अचानक कार ड्राइवर ने लाइटें चालू कर दीं, जिससे चकाचौंध के कारण उन्हें सड़क ठीक से नहीं दिखी। ट्रक बेकाबू होकर पलटा चालक ने खड़ी कार को बचाने का प्रयास किया, लेकिन संतुलन बिगड़ गया और ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। हादसा गंभीर होने के बावजूद चालक गुड्डू गडारी को कोई चोट नहीं आई। पलटे हुए ट्रक को हटाने और यातायात सुचारु करने के लिए जेसीबी मशीन की मदद ली जा रही है। ड्राइवर ने बताया कि वह कचौरी पहुंचकर मुरुम भरकर कटनी जाने वाला था।
पन्ना के शाहनगर-झुकेही मार्ग पर कचौरी स्थित छह घरा मोड़ के पास एक ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गया। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर सुरक्षित बच गया। घटना शुक्रवार सुबह 5 बजे की है। कटनी से कचौरी की ओर जा रहा था ट्रक जानकारी के अनुसार, ट्रक क्रमांक MP21, ZG-3257 कटनी से कचौरी की ओर जा रहा था। घटना उस समय हुई जब ट्रक छह घरा मोड़ के नजदीक पहुंचा। ट्रक ड्राइवर गुड्डू गडारी ने बताया कि सड़क पर एक मार्शल वाहन खड़ी थी, जिसकी लाइटें बंद थीं। अचानक कार ड्राइवर ने लाइटें चालू कर दीं, जिससे चकाचौंध के कारण उन्हें सड़क ठीक से नहीं दिखी। ट्रक बेकाबू होकर पलटा चालक ने खड़ी कार को बचाने का प्रयास किया, लेकिन संतुलन बिगड़ गया और ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। हादसा गंभीर होने के बावजूद चालक गुड्डू गडारी को कोई चोट नहीं आई। पलटे हुए ट्रक को हटाने और यातायात सुचारु करने के लिए जेसीबी मशीन की मदद ली जा रही है। ड्राइवर ने बताया कि वह कचौरी पहुंचकर मुरुम भरकर कटनी जाने वाला था।