करोड़ों में दी स्कूल फीस, विदेशों से कॉलेज डिग्रियां, अपार दौलत फूंककर भी फेल
करोड़ों में दी स्कूल फीस, विदेशों से कॉलेज डिग्रियां, अपार दौलत फूंककर भी फेल
मुंबई. 'शिक्षा ऐसी एक अभ्यास पोशाक है, जो आपको असल जिंदगी की दौड़ के लिए तैयार करती है'. ये कोट अमेरिका की मशहूर पत्रकार 'नोरा एप्रोन' (Nora Ephron) का है. जो जिंदगी की कड़वी सच्चाई को चंद शब्दों में समेट देती है. शिक्षा ही सफलता का सबसे आसान, सुरक्षित और कारगर मार्ग भी साबित होता है. इसीलिए जब दुनिया के किसी भी घर में बच्चे का नया पुंज खिलता है तो पेरेंट्स को सबसे ज्यादा चिंता उसकी पढ़ाई की सताती है. हालांकि अमीर और रसूखदारों के लिए पैसों की अहमियत उतनी नहीं है, जितनी आम आदमी के सामने कंटीली वाहें फैलाए खड़ी रहती है. बॉलीवुड में भी कई सुपरस्टार्स ने अपने बच्चों के लिए सफलता का मार्ग प्रशस्त करने की कोशिश की और उनकी शिक्षा पर करोड़ों रुपये खर्च कर उन्हें विदेशों से डिग्रियां दिलाईं. लेकिन डिग्रियां सफलता की गारंटी नहीं हैं. बॉलीवुड में ऐसे 5 स्टारकिड्स हैं, जिन्होंने करोड़ों रुपयों में आग लगाकर विदेशों से फैंसी डिग्रियां हासिल कीं, लिकेन जब असल जिंदगी की लड़ाई में कूदे तो असफलता ने उनका मुंह खट्टा कर दिया. ये 5 ऐसे नाम हैं जिनके पिता ने फर्श से उठकर अर्श तक का सफर तय किया और अपने दम पर इस जहां में खूब नाम और शोहरत कमाई. लेकिन उनके बेटे अपने पिता के जूतों में अपना पैर फिट करने में बुरी तरह असफल रहे.
मुंबई. 'शिक्षा ऐसी एक अभ्यास पोशाक है, जो आपको असल जिंदगी की दौड़ के लिए तैयार करती है'. ये कोट अमेरिका की मशहूर पत्रकार 'नोरा एप्रोन' (Nora Ephron) का है. जो जिंदगी की कड़वी सच्चाई को चंद शब्दों में समेट देती है. शिक्षा ही सफलता का सबसे आसान, सुरक्षित और कारगर मार्ग भी साबित होता है. इसीलिए जब दुनिया के किसी भी घर में बच्चे का नया पुंज खिलता है तो पेरेंट्स को सबसे ज्यादा चिंता उसकी पढ़ाई की सताती है. हालांकि अमीर और रसूखदारों के लिए पैसों की अहमियत उतनी नहीं है, जितनी आम आदमी के सामने कंटीली वाहें फैलाए खड़ी रहती है. बॉलीवुड में भी कई सुपरस्टार्स ने अपने बच्चों के लिए सफलता का मार्ग प्रशस्त करने की कोशिश की और उनकी शिक्षा पर करोड़ों रुपये खर्च कर उन्हें विदेशों से डिग्रियां दिलाईं. लेकिन डिग्रियां सफलता की गारंटी नहीं हैं. बॉलीवुड में ऐसे 5 स्टारकिड्स हैं, जिन्होंने करोड़ों रुपयों में आग लगाकर विदेशों से फैंसी डिग्रियां हासिल कीं, लिकेन जब असल जिंदगी की लड़ाई में कूदे तो असफलता ने उनका मुंह खट्टा कर दिया. ये 5 ऐसे नाम हैं जिनके पिता ने फर्श से उठकर अर्श तक का सफर तय किया और अपने दम पर इस जहां में खूब नाम और शोहरत कमाई. लेकिन उनके बेटे अपने पिता के जूतों में अपना पैर फिट करने में बुरी तरह असफल रहे.