एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम

छत्तीसगढ़ संवाददाता कोण्डागांव, 31जुलाई।सीएसआईआर सीमैप एरोमा मिशन11 एवं एरोमेटिक कोण्डानार के अन्तर्गत एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया। इस जागरुकता कार्यक्रम में सीमैंप से आये वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक एवं छत्तीसगढ़ राज्य के एरोमा मिशन नोडल डॉ. संजय कुमार और उनके सहयोगी डॉ. हरेन्द्र प्रताप सिंह चौधरी, परियोजना सहायक श्री नवीन कुमार तथा कोण्डागांव जिला कृषि विभाग से आनन्द नेताम (एएडीओ) द्वारा किसानों सुगन्धित फसलों की कई में कृषि क्रियाओं, प्रसंस्करण, विपणन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसके पश्चाद कोण्डागाँव जिले में एरोमा मिशन द्वारा मयूर डोंगर, खचगांव और बम्हनी के लाभार्थियों को प्रदाय किए गए उन्नत किस्म के नींबू घास प्रक्षेत्र का भ्रमण किया गया। वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ संजय कुमार ने बताया कि वाले वर्ष में अरोमा मिहार 3 फेज में एसेमेटिक कोळावार के मतिर्गत अन्य ग्रामों को भी शामिल किया जायेगा तथा अगले दो वर्षों में 1000 हजार हेक्टयर क्षेत्र पर विस्तार करने हेतु प्रयास किया जायेगा।एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम

एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम
छत्तीसगढ़ संवाददाता कोण्डागांव, 31जुलाई।सीएसआईआर सीमैप एरोमा मिशन11 एवं एरोमेटिक कोण्डानार के अन्तर्गत एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया। इस जागरुकता कार्यक्रम में सीमैंप से आये वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक एवं छत्तीसगढ़ राज्य के एरोमा मिशन नोडल डॉ. संजय कुमार और उनके सहयोगी डॉ. हरेन्द्र प्रताप सिंह चौधरी, परियोजना सहायक श्री नवीन कुमार तथा कोण्डागांव जिला कृषि विभाग से आनन्द नेताम (एएडीओ) द्वारा किसानों सुगन्धित फसलों की कई में कृषि क्रियाओं, प्रसंस्करण, विपणन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसके पश्चाद कोण्डागाँव जिले में एरोमा मिशन द्वारा मयूर डोंगर, खचगांव और बम्हनी के लाभार्थियों को प्रदाय किए गए उन्नत किस्म के नींबू घास प्रक्षेत्र का भ्रमण किया गया। वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ संजय कुमार ने बताया कि वाले वर्ष में अरोमा मिहार 3 फेज में एसेमेटिक कोळावार के मतिर्गत अन्य ग्रामों को भी शामिल किया जायेगा तथा अगले दो वर्षों में 1000 हजार हेक्टयर क्षेत्र पर विस्तार करने हेतु प्रयास किया जायेगा।एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम