उमरिया में जोहिला डैम के 2 गेट खोले गए:पिछले साल से 4 गुना ज्यादा बारिश, ज्वार-बाजरा-सोयाबीन की फसल को नुकसान की आशांका

उमरिया जिले में मानसून की बारिश ने नया रिकॉर्ड बनाया है। जिले में सामान्य वर्षा का लगभग 50 प्रतिशत यानी 581.2 मिलीमीटर बारिश अब तक हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई है। जिले में सामान्य वर्षा 1215.7 मिमी है। बारिश का आंकड़ा इस प्रकार है - मानपुर में सबसे अधिक 64.8 मिमी, करकेली में 60.7 मिमी, बांधवगढ़ में 51.8 मिमी, बिलासपुर में 46.4 मिमी, पाली में 45.9 मिमी, चंदिया में 39.8 मिमी और नौरोजाबाद में 31.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। 1 जून से 12 जुलाई के बीच बिलासपुर में सर्वाधिक 705.4 मिमी बारिश हुई। चंदिया में 685.4 मिमी, मानपुर में 589.8 मिमी, बांधवगढ़ में 535.7 मिमी, पाली में 530.1 मिमी, नौरोजाबाद में 511.4 मिमी और करकेली में 502.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई। पिछले साल इसी अवधि में केवल 138.2 मिमी औसत बारिश हुई थी, जबकि इस साल 581.2 मिमी हो चुकी है। लगातार बारिश के कारण संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के जोहिला डैम के दो गेट खोलने पड़े हैं। ताप विद्युत केंद्र के अधिकारी मनोज त्रिपाठी के अनुसार, एक गेट एक मीटर और दूसरा आधा मीटर खोला गया है। कृषि विभाग के अधिकारी आर एन सिंह परिहार ने बताया कि धान की फसल को बारिश से लाभ हो रहा है। हालांकि, निचले क्षेत्रों में ज्वार, बाजरा, तिल, सोयाबीन और अरहर की फसलें प्रभावित हो रही हैं। बारिश से स्कूली शिक्षा भी प्रभावित हो रही है और बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं।

उमरिया में जोहिला डैम के 2 गेट खोले गए:पिछले साल से 4 गुना ज्यादा बारिश, ज्वार-बाजरा-सोयाबीन की फसल को नुकसान की आशांका
उमरिया जिले में मानसून की बारिश ने नया रिकॉर्ड बनाया है। जिले में सामान्य वर्षा का लगभग 50 प्रतिशत यानी 581.2 मिलीमीटर बारिश अब तक हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई है। जिले में सामान्य वर्षा 1215.7 मिमी है। बारिश का आंकड़ा इस प्रकार है - मानपुर में सबसे अधिक 64.8 मिमी, करकेली में 60.7 मिमी, बांधवगढ़ में 51.8 मिमी, बिलासपुर में 46.4 मिमी, पाली में 45.9 मिमी, चंदिया में 39.8 मिमी और नौरोजाबाद में 31.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। 1 जून से 12 जुलाई के बीच बिलासपुर में सर्वाधिक 705.4 मिमी बारिश हुई। चंदिया में 685.4 मिमी, मानपुर में 589.8 मिमी, बांधवगढ़ में 535.7 मिमी, पाली में 530.1 मिमी, नौरोजाबाद में 511.4 मिमी और करकेली में 502.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई। पिछले साल इसी अवधि में केवल 138.2 मिमी औसत बारिश हुई थी, जबकि इस साल 581.2 मिमी हो चुकी है। लगातार बारिश के कारण संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के जोहिला डैम के दो गेट खोलने पड़े हैं। ताप विद्युत केंद्र के अधिकारी मनोज त्रिपाठी के अनुसार, एक गेट एक मीटर और दूसरा आधा मीटर खोला गया है। कृषि विभाग के अधिकारी आर एन सिंह परिहार ने बताया कि धान की फसल को बारिश से लाभ हो रहा है। हालांकि, निचले क्षेत्रों में ज्वार, बाजरा, तिल, सोयाबीन और अरहर की फसलें प्रभावित हो रही हैं। बारिश से स्कूली शिक्षा भी प्रभावित हो रही है और बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं।