उफनते नाले के ऊपर से पार की स्कूली बस:बस चालक, मालिक और प्रिंसिपल पर पुलिस ने दर्ज किया मामला

अनूपपुर में शुक्रवार की रात हुई बारिश से जिले के नाले उफान पर है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें स्कूली बच्चों को बैठाकर एक बस उफनते नाले को पार करती हुई दिखाई दे रही थी। इस मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए बस चालक ,स्कूल संचालक और प्रिंसिपल पर एफआईआर दर्ज की है। साथ ही बस चालक को गिरफ्तार करते हुए बस को भी जब्त कर लिया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद कार्रवाई टीआई कोतवाली अरविंद जैन ने कहा, ‘जिले में लगातार बारिश के चलते सभी नदी-नालो में जल का स्तर बढ़ा हुआ है । इसी बीच सोशल मीडिया में 22 सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ था। दरअसल, कोयलारीटोला नाला मौहरी गांव के पास बारिश होने की वजह से पुलिया के ऊपर पानी बह रहा था। 24 अगस्त को बेथेल मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल की बस दोपहर 2 बजे छुट्टी होने के बाद बस में स्कूली बच्चो को छोड़ने धिरौल जा रही थी।' उन्होंने आगे बताया, 'तकरीबन 3 बजे बस चालक ने बस में स्कूली बच्चो को बैठाकर इस नाले के ऊपर बह रहे तेज पानी में वाहन को निकाल रहा था। इस वीडियो की जांच करने पर बस क्रमांक एम.पी. 65 पी 0191 बेथेल मिशन हायर सेकेण्डरी स्कूल अमरकंटक रोड अनूपपुर का होना पाया गया। स्कूल के मालिक और संचालक पी. के. पुन्नुस निवासी अनूपपुर, प्रिसिंपल सुदीप चक्रवर्ती निवासी अनूपपुर, बस के चालक हेतराम बैगा निवासी सकरा पर धारा 281,125 बी.एन.एस., 184 एम.वी. एक्ट के तहत मामला का दर्ज किया गया है। साथ ही बस जब्त भी कर लिया है। बस चालक हेतराम बैगा को गिरफ्तार किया गया है। स्कूल के संचालक पी. के. पुन्नुस निवासी अनूपपुर, प्रिसिंपल सुदीप चक्रवर्ती के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।'

उफनते नाले के ऊपर से पार की स्कूली बस:बस चालक, मालिक और प्रिंसिपल पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
अनूपपुर में शुक्रवार की रात हुई बारिश से जिले के नाले उफान पर है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें स्कूली बच्चों को बैठाकर एक बस उफनते नाले को पार करती हुई दिखाई दे रही थी। इस मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए बस चालक ,स्कूल संचालक और प्रिंसिपल पर एफआईआर दर्ज की है। साथ ही बस चालक को गिरफ्तार करते हुए बस को भी जब्त कर लिया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद कार्रवाई टीआई कोतवाली अरविंद जैन ने कहा, ‘जिले में लगातार बारिश के चलते सभी नदी-नालो में जल का स्तर बढ़ा हुआ है । इसी बीच सोशल मीडिया में 22 सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ था। दरअसल, कोयलारीटोला नाला मौहरी गांव के पास बारिश होने की वजह से पुलिया के ऊपर पानी बह रहा था। 24 अगस्त को बेथेल मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल की बस दोपहर 2 बजे छुट्टी होने के बाद बस में स्कूली बच्चो को छोड़ने धिरौल जा रही थी।' उन्होंने आगे बताया, 'तकरीबन 3 बजे बस चालक ने बस में स्कूली बच्चो को बैठाकर इस नाले के ऊपर बह रहे तेज पानी में वाहन को निकाल रहा था। इस वीडियो की जांच करने पर बस क्रमांक एम.पी. 65 पी 0191 बेथेल मिशन हायर सेकेण्डरी स्कूल अमरकंटक रोड अनूपपुर का होना पाया गया। स्कूल के मालिक और संचालक पी. के. पुन्नुस निवासी अनूपपुर, प्रिसिंपल सुदीप चक्रवर्ती निवासी अनूपपुर, बस के चालक हेतराम बैगा निवासी सकरा पर धारा 281,125 बी.एन.एस., 184 एम.वी. एक्ट के तहत मामला का दर्ज किया गया है। साथ ही बस जब्त भी कर लिया है। बस चालक हेतराम बैगा को गिरफ्तार किया गया है। स्कूल के संचालक पी. के. पुन्नुस निवासी अनूपपुर, प्रिसिंपल सुदीप चक्रवर्ती के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।'