इसराइली सेना को ग़ज़ा में पांच बंधकों के शव मिले

इसराइली सेना ने कहा है कि उसने ग़ज़ा से पांच इसराइली नागरिकों के शव बरामद किए हैं. इन सभी नागरिकों को हमास ने बीते साल दक्षिणी इसराइल पर हमले के दौरान बंधक बनाया था. किंडरगार्टन टीचर माया गोरेन, इसराइली सेना के मेजर रविद आर्येह काट्ज़, मास्टर सार्जेंट ओरेन गोल्डिन, स्टाफ सार्जेंट टोमर अहिमास और सार्जेंट किरिल ब्रोडस्की के शवों को ख़ान यूनिस में एक ऑपरेशन के दौरान बरामद किया गया. इसराइली सेना ने कहा, हमारा यह मानना है कि टीचर गोरेन की हत्या क़ैद के दौरान की गई होगी, वहीं सेना के मेज़र की मौत 7 अक्टूबर को हमले के दौरान हुई होगी और बाद में उनके शव को हमास ने रख लिया होगा. इसराइली सेना की तरफ़ से दी गई इस नई जानकारी के बाद अब माना जा रहा है कि बंधक बनाए गए 251 लोगों में से 111 लोग अभी भी हमास के कब्ज़े में है. इसराइली सेना का मानना है कि इनमें से 39 लोगों की मौत भी हो चुकी है. बुधवार को इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी कांग्रेस में अपने संबोधन में बंधक बनाए गए लोगों का भी जिक्र किया था. हालांकि नेतन्याहू ने अपने संबोधन में इस बारे में कोई भी संकेत नहीं दिया कि युद्धविराम और बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए हमास के साथ कोई समझौता हुआ है या नहीं. नेतन्याहू ने केवल इतना कहा था कि बंधकों को रिहा कराने की कोशिशें जारी हैं.(bbc.com/hindi)

इसराइली सेना को ग़ज़ा में पांच बंधकों के शव मिले
इसराइली सेना ने कहा है कि उसने ग़ज़ा से पांच इसराइली नागरिकों के शव बरामद किए हैं. इन सभी नागरिकों को हमास ने बीते साल दक्षिणी इसराइल पर हमले के दौरान बंधक बनाया था. किंडरगार्टन टीचर माया गोरेन, इसराइली सेना के मेजर रविद आर्येह काट्ज़, मास्टर सार्जेंट ओरेन गोल्डिन, स्टाफ सार्जेंट टोमर अहिमास और सार्जेंट किरिल ब्रोडस्की के शवों को ख़ान यूनिस में एक ऑपरेशन के दौरान बरामद किया गया. इसराइली सेना ने कहा, हमारा यह मानना है कि टीचर गोरेन की हत्या क़ैद के दौरान की गई होगी, वहीं सेना के मेज़र की मौत 7 अक्टूबर को हमले के दौरान हुई होगी और बाद में उनके शव को हमास ने रख लिया होगा. इसराइली सेना की तरफ़ से दी गई इस नई जानकारी के बाद अब माना जा रहा है कि बंधक बनाए गए 251 लोगों में से 111 लोग अभी भी हमास के कब्ज़े में है. इसराइली सेना का मानना है कि इनमें से 39 लोगों की मौत भी हो चुकी है. बुधवार को इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी कांग्रेस में अपने संबोधन में बंधक बनाए गए लोगों का भी जिक्र किया था. हालांकि नेतन्याहू ने अपने संबोधन में इस बारे में कोई भी संकेत नहीं दिया कि युद्धविराम और बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए हमास के साथ कोई समझौता हुआ है या नहीं. नेतन्याहू ने केवल इतना कहा था कि बंधकों को रिहा कराने की कोशिशें जारी हैं.(bbc.com/hindi)