अनंत चतुर्दशी की रात शहर में निकलेंगी झाकियां:खराब सड़के बन सकती है परेशानी का सबब, पैचवर्क कार्य में जुटी नगर पालिका

भगवान श्रीगणेश के दस दिवसीय गणेशोत्सव की धूम जारी है। उत्सव के अंतिम दिन अनंत चतुर्दशी की रात शहर में मनमोहक झाकियां निकाली जाएंगी। इस बार खराब सड़कें परेशानी का सबब बन सकती है। झाकियों को लेकर नगर पालिका द्वारा खस्ताहाल सड़कों पर फिर मुरम लगाने की तैयारी हो रही है। शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष, सीएमओ व इंजीनियर ने झांकी मार्ग का निरीक्षण किया। आगामी त्योहार अनंत चतुर्दशी और ईद मिलाद-उन-नबी को देखते हुए कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने सख्त निर्देश दिए है कि झांकी-जुलूस मार्ग में अगर कोई गड़बड़ी हो तो उसे तत्काल दुरूस्त कराए। कही गड्ढे है तो पैचवर्क करें या मुरम डालकर ठीक करें। रोड किनारे अगर निर्माण कार्य का शेष मटेरियल पड़ा हो तो उसे भी हटाए। शहर में बीते कई महीने से सीवेज का कार्य जारी है। झांकी के परंपरागत मार्ग पाटी नाका से हनुमान मंदिर रानीपुरा के बीच और मोटीमाता चौक पर वर्तमान में सीवेज की खुदाई पाइप डालने और चैंबर बनाने का काम जारी है। जबकि पूर्व में आनंद नगर, पानवाड़ी, रैदास मार्ग, न्यू हाउसिंग बोर्ड सहित कई गली-मोहल्लों में सीवेज कार्य के बाद न तो नए रोड़ का निर्माण हुआ और न ही औपचारिक रुप से कोई पक्का सुधार कार्य किया गया है। इन स्थानों पर सबसे अधिक समस्या पालाबाजार से न्यू हाउसिंग बोर्ड के बीच करीब एक किमी का मार्ग उबड़-खाबड़ हालत में है। वहां से झांकियों को निकलने में मशक्कत करनी पड़ेगी। सिद्धेश्वर मंदिर से बस स्टैंड के बीच मार्ग की स्थिति भी खस्ताहाल है। गत माह भी यहां निरीक्षण कर सीवेज कार्य कर रही कंपनी को वैकल्पिक रुप से सुधार के निर्देश दिए गए थे। लेकिन मार्ग पर कीचड़-गंदगी अब भी जमा है। कई मंडल-ग्रुप व समितियों की झांकियां राजघाट रोड स्थित निजी रिसोर्ट, कृषि मंडी में तैयार होकर बाजार में लाई जाती है। इसलिए इस मार्ग पर बेहतर सुधार की जरुरत है।

अनंत चतुर्दशी की रात शहर में निकलेंगी झाकियां:खराब सड़के बन सकती है परेशानी का सबब, पैचवर्क कार्य में जुटी नगर पालिका
भगवान श्रीगणेश के दस दिवसीय गणेशोत्सव की धूम जारी है। उत्सव के अंतिम दिन अनंत चतुर्दशी की रात शहर में मनमोहक झाकियां निकाली जाएंगी। इस बार खराब सड़कें परेशानी का सबब बन सकती है। झाकियों को लेकर नगर पालिका द्वारा खस्ताहाल सड़कों पर फिर मुरम लगाने की तैयारी हो रही है। शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष, सीएमओ व इंजीनियर ने झांकी मार्ग का निरीक्षण किया। आगामी त्योहार अनंत चतुर्दशी और ईद मिलाद-उन-नबी को देखते हुए कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने सख्त निर्देश दिए है कि झांकी-जुलूस मार्ग में अगर कोई गड़बड़ी हो तो उसे तत्काल दुरूस्त कराए। कही गड्ढे है तो पैचवर्क करें या मुरम डालकर ठीक करें। रोड किनारे अगर निर्माण कार्य का शेष मटेरियल पड़ा हो तो उसे भी हटाए। शहर में बीते कई महीने से सीवेज का कार्य जारी है। झांकी के परंपरागत मार्ग पाटी नाका से हनुमान मंदिर रानीपुरा के बीच और मोटीमाता चौक पर वर्तमान में सीवेज की खुदाई पाइप डालने और चैंबर बनाने का काम जारी है। जबकि पूर्व में आनंद नगर, पानवाड़ी, रैदास मार्ग, न्यू हाउसिंग बोर्ड सहित कई गली-मोहल्लों में सीवेज कार्य के बाद न तो नए रोड़ का निर्माण हुआ और न ही औपचारिक रुप से कोई पक्का सुधार कार्य किया गया है। इन स्थानों पर सबसे अधिक समस्या पालाबाजार से न्यू हाउसिंग बोर्ड के बीच करीब एक किमी का मार्ग उबड़-खाबड़ हालत में है। वहां से झांकियों को निकलने में मशक्कत करनी पड़ेगी। सिद्धेश्वर मंदिर से बस स्टैंड के बीच मार्ग की स्थिति भी खस्ताहाल है। गत माह भी यहां निरीक्षण कर सीवेज कार्य कर रही कंपनी को वैकल्पिक रुप से सुधार के निर्देश दिए गए थे। लेकिन मार्ग पर कीचड़-गंदगी अब भी जमा है। कई मंडल-ग्रुप व समितियों की झांकियां राजघाट रोड स्थित निजी रिसोर्ट, कृषि मंडी में तैयार होकर बाजार में लाई जाती है। इसलिए इस मार्ग पर बेहतर सुधार की जरुरत है।