सीएम ट्रॉफी ऑल इंडिया इंटर जोनल वेटरन स्पर्धा

रायपुर, 16 फरवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश क्रिकेट संघ ने बताया कि सीएम ट्रॉफी ऑल इंडिया इंटर जोनल वेटरन टुर्नामेंट का दुसरा दिन छत्तीसगढ़ वेटरन क्रिकेट एसोसियेषन द्वारा आयोजित सीएम टंाफी ऑल इंडिया इंटर जोनल वेटरन टुर्नामेंट का आयोजन दिनाकं 13-17 फरवरी 2024 किया जा रहा है। संघ ने बताया कि आयोजन में गुजरात, हरीयाणा, मध्य प्रदेष, तेलंगाना तथा छत्तीसगढ़ की टीमं े हिस्सा ले रहीं है । दिनांक 15 फरवरी 2024 के मैच दिनांक 15 फरवरी 2024 को 4 मैच खेले गये। आज का पहला मैच छत्तीसगढ इस्ट जाने एवं गुजरात वेस्ट जोन के मध्य षहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। संघ ने बताया कि गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 20 आवे रों में 10 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाये जिसमें मयंक ने 27 रन तथा देवल ने 23 रन बनाये । छत्तीसगढ़ की ओर से प्रवीण उपारकर, जतीन सक्सेना एवं अभिशेख ताम्रकार ने 2-2 विकटे प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी छत्तीसगढ़ टीम 20 ओवरों में 8 विकटे खोकर 35 रन बना पायी। छत्तीसगढ़ की ओर से सुषंात षुक्ला ने 49 रन तथा जतीन सक्सेना ने 24 रनों का योगदान दिया। गुजरात की ओर से संदिप तथा आफताब ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। संघ ने बताया कि गुजरात ने मैच 9 रनों से जीत लिया। प्लेयर ऑफ द मैच मयंक चुने गये। आज का दुसरा मैच हरीयाणा नोर्थ जोन एवं मध्य प्रदेष मध्य जोन के मध्य आर डी सी ए क्रिकेट मैदान में खेला गया। मध्य प्रदेष ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। हरीयाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनायेॉ जिसमें आषीश षर्मा ने 95 रन तथा जोगीन्दर सिंह ने 38 रन बनाये । मध्य प्रदेष की ओर से सन्नी भटनागर ने 2 विकेट प्राप्त किये। संघ ने बताया कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्य प्रदेष टीम 16 आवे रों में 137 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। मध्य प्रदेष की ओर से जमरान जावेद ने 30 रन तथा जे पी यादव ने 22 रनों का योगदान दिया।

सीएम ट्रॉफी ऑल इंडिया इंटर जोनल वेटरन स्पर्धा
रायपुर, 16 फरवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश क्रिकेट संघ ने बताया कि सीएम ट्रॉफी ऑल इंडिया इंटर जोनल वेटरन टुर्नामेंट का दुसरा दिन छत्तीसगढ़ वेटरन क्रिकेट एसोसियेषन द्वारा आयोजित सीएम टंाफी ऑल इंडिया इंटर जोनल वेटरन टुर्नामेंट का आयोजन दिनाकं 13-17 फरवरी 2024 किया जा रहा है। संघ ने बताया कि आयोजन में गुजरात, हरीयाणा, मध्य प्रदेष, तेलंगाना तथा छत्तीसगढ़ की टीमं े हिस्सा ले रहीं है । दिनांक 15 फरवरी 2024 के मैच दिनांक 15 फरवरी 2024 को 4 मैच खेले गये। आज का पहला मैच छत्तीसगढ इस्ट जाने एवं गुजरात वेस्ट जोन के मध्य षहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। संघ ने बताया कि गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 20 आवे रों में 10 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाये जिसमें मयंक ने 27 रन तथा देवल ने 23 रन बनाये । छत्तीसगढ़ की ओर से प्रवीण उपारकर, जतीन सक्सेना एवं अभिशेख ताम्रकार ने 2-2 विकटे प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी छत्तीसगढ़ टीम 20 ओवरों में 8 विकटे खोकर 35 रन बना पायी। छत्तीसगढ़ की ओर से सुषंात षुक्ला ने 49 रन तथा जतीन सक्सेना ने 24 रनों का योगदान दिया। गुजरात की ओर से संदिप तथा आफताब ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। संघ ने बताया कि गुजरात ने मैच 9 रनों से जीत लिया। प्लेयर ऑफ द मैच मयंक चुने गये। आज का दुसरा मैच हरीयाणा नोर्थ जोन एवं मध्य प्रदेष मध्य जोन के मध्य आर डी सी ए क्रिकेट मैदान में खेला गया। मध्य प्रदेष ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। हरीयाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनायेॉ जिसमें आषीश षर्मा ने 95 रन तथा जोगीन्दर सिंह ने 38 रन बनाये । मध्य प्रदेष की ओर से सन्नी भटनागर ने 2 विकेट प्राप्त किये। संघ ने बताया कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्य प्रदेष टीम 16 आवे रों में 137 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। मध्य प्रदेष की ओर से जमरान जावेद ने 30 रन तथा जे पी यादव ने 22 रनों का योगदान दिया।