सीएम ट्रॉफी ऑल इंडिया इंटर जोनल वेटरन टूर्नामेंट की रायपुर में हुई शानदार शुुरुआत

धरसींवा विधायक ने शुभकामनाएं दे खिलाडिय़ों का बढ़ाया उत्साह रायपुर, 15 फरवरी। छत्तीसगढ़ वेटरन क्रिकेट एसोसियेशन ने बताया कि द्वारा आयोजित सी एम टंाफी ऑल इंडिया इंटर जोनल वेटरन टुर्नामेंट का उद्घाटन दिनाकं 13 फरवरी 2024 की संध्या 8 बजे होटल टंाइटन में किया गया। एसोसियेशन ने बताया कि आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में सी एस सी एस के अध्यक्ष श्री जुबीन षाह, धरसींवा विधायक श्री अनुज षर्मा, बी वी सी आई उपाध्यक्ष श्री विनोद फडके, बी वी सी आई सचिव श्री सुधीर कुलकर्णी, श्री योगेष अग्रवाल तथा सी वी सी आई सचीव श्री तरुणेष परीहार उपस्थित रहे। आयोजन में गुजरात, हरीयाणा, मध्य प्रदेष, तेलंगाना तथा छत्तीसगढ़ की टीमें हिस्सा ले रहीं है । सभी टीमों का भव्य स्वागत एवं टी-षर्ट वितरण मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में आयोजन का शुभांरभ किया गया। 14 फरवरी को 2 मैच खेले गये। पहला मैच छत्तीसगढ इस्ट जोन एवं तेलगांना साउथ जोन के मध्य षहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। एसोसियेशन ने बताया कि छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 20 ओवरां े में 7 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाये। जिसमें श्रवण कुमार मीणा ने 60 रन तथा राेिहत धुव ने 44 रन बनाये । तेलगानं ा की ओर से कुश्ण कुमार, रामबाबु एवं बद्रीनाथ ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी तेलंगाना टीम 19.5 ओवरों में 136 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। एसोसियेशन ने बताया कि तेलगांना की ओर से रामबाबु तथा प्रवीण ने 34-34 रनों का योगदान दिया। छत्तीसगढ़ की ओर से यषवंत ने 29 रन देकर 4 विकटे प्राप्त किये। छत्तीसगढ़ ने मैच 24 रनो ं से जीत लिया। छत्तीसगढ़ के श्रवण कुमार मीणा प्लेयर ऑफ द मैच घोशित किये गये। दुसरा मैच गुजरात वेस्ट जाने एवं मध्य प्रदेष मध्य जोन के मध्य आर डी सी ए क्रिकेट मैदान में खले ा गया। मध्य प्रदेष ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। एसोसियेशन ने बताया कि गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 20 ओवरों में 4 विकटे के नुकसान पर 205 रन बनाये जिसमं े मयंक ने 63 रन तथा हीरल नायक ने 56 रन बनाये । मध्य प्रदेष की ओर से सन्नी भटनागर ने 2 विकेट प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्य प्रदेष टीम 18.2 ओवरों में 3 विकेट खाके र 209 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया। मध्य प्रदेष की ओर से षमी ने 84 रन तथा अमित पॉल ने 77 रनों का योगदान दिया। गुजरात की ओर से देवल पटेल ने 2 विकेट प्राप्त किये। मध्य प्रदेष ने 7 विकेट से मैच जीत लिया। मध्य प्रदेष के षमी प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

सीएम ट्रॉफी ऑल इंडिया इंटर जोनल वेटरन टूर्नामेंट की रायपुर में हुई शानदार शुुरुआत
धरसींवा विधायक ने शुभकामनाएं दे खिलाडिय़ों का बढ़ाया उत्साह रायपुर, 15 फरवरी। छत्तीसगढ़ वेटरन क्रिकेट एसोसियेशन ने बताया कि द्वारा आयोजित सी एम टंाफी ऑल इंडिया इंटर जोनल वेटरन टुर्नामेंट का उद्घाटन दिनाकं 13 फरवरी 2024 की संध्या 8 बजे होटल टंाइटन में किया गया। एसोसियेशन ने बताया कि आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में सी एस सी एस के अध्यक्ष श्री जुबीन षाह, धरसींवा विधायक श्री अनुज षर्मा, बी वी सी आई उपाध्यक्ष श्री विनोद फडके, बी वी सी आई सचिव श्री सुधीर कुलकर्णी, श्री योगेष अग्रवाल तथा सी वी सी आई सचीव श्री तरुणेष परीहार उपस्थित रहे। आयोजन में गुजरात, हरीयाणा, मध्य प्रदेष, तेलंगाना तथा छत्तीसगढ़ की टीमें हिस्सा ले रहीं है । सभी टीमों का भव्य स्वागत एवं टी-षर्ट वितरण मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में आयोजन का शुभांरभ किया गया। 14 फरवरी को 2 मैच खेले गये। पहला मैच छत्तीसगढ इस्ट जोन एवं तेलगांना साउथ जोन के मध्य षहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। एसोसियेशन ने बताया कि छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 20 ओवरां े में 7 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाये। जिसमें श्रवण कुमार मीणा ने 60 रन तथा राेिहत धुव ने 44 रन बनाये । तेलगानं ा की ओर से कुश्ण कुमार, रामबाबु एवं बद्रीनाथ ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी तेलंगाना टीम 19.5 ओवरों में 136 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। एसोसियेशन ने बताया कि तेलगांना की ओर से रामबाबु तथा प्रवीण ने 34-34 रनों का योगदान दिया। छत्तीसगढ़ की ओर से यषवंत ने 29 रन देकर 4 विकटे प्राप्त किये। छत्तीसगढ़ ने मैच 24 रनो ं से जीत लिया। छत्तीसगढ़ के श्रवण कुमार मीणा प्लेयर ऑफ द मैच घोशित किये गये। दुसरा मैच गुजरात वेस्ट जाने एवं मध्य प्रदेष मध्य जोन के मध्य आर डी सी ए क्रिकेट मैदान में खले ा गया। मध्य प्रदेष ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। एसोसियेशन ने बताया कि गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 20 ओवरों में 4 विकटे के नुकसान पर 205 रन बनाये जिसमं े मयंक ने 63 रन तथा हीरल नायक ने 56 रन बनाये । मध्य प्रदेष की ओर से सन्नी भटनागर ने 2 विकेट प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्य प्रदेष टीम 18.2 ओवरों में 3 विकेट खाके र 209 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया। मध्य प्रदेष की ओर से षमी ने 84 रन तथा अमित पॉल ने 77 रनों का योगदान दिया। गुजरात की ओर से देवल पटेल ने 2 विकेट प्राप्त किये। मध्य प्रदेष ने 7 विकेट से मैच जीत लिया। मध्य प्रदेष के षमी प्लेयर ऑफ द मैच रहे।