ढाबा में हथियार लेकर हंगामा, दो आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
ढाबा में हथियार लेकर हंगामा, दो आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
दुर्ग के 4 युवकों का ढाबा में हथियार लेकर पहुंचने का मामला
छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 दिसंबर। नेशनल हाईवे स्थित एक ढाबा में भाई को फोन पर गाली देने की बात को लेकर धारदार हथियार और हॉकी स्टीक लेकर हंगामा करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वहीं दो अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 2 नग धारदार चाकू और दोपहिया वाहन जब्त किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी द्वारा सोमनी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दुर्ग निवासी शाहरूख, इजू इरानी, मुंसिफ खान उर्फ अद्दू पटेल एवं मुकेश सभी के द्वारा प्रार्थी द्वारा संचालित हाईवे ढ़ाबा देवादा में आए और फोन में मेरे भाई को गाली दिए हो कहकर मां-बहन की अश्लील गाली-गलौज कर रहे थे।
शाहरूख अपने हाथ में हॉकी स्टीक तथा इजू इरानी अपने हाथ में चाकू रखा था और गाली-गलौज कर ढाबे में हंगामा कर चाकू एवं हॉकी स्टीक लहराते कुछ देर तक ढाबा में घूमे फिर चले गए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर उक्त चारों के विरूद्ध धारा सदर का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी सोमनी निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव द्वारा साइबर सेल के सहयोग से पुलिस टीम गठित कर आरोपी मुंसिफ खान उर्फ अद्दू पटेल एवं शाहरूख हुसैन को हिरासत में लेकर पूछताछ किया, जो अपने दो अन्य फरार साथियों के साथ घटना कारित करना स्वीकार किया।
आरोपी मुंसिफ खान उर्फ अद्दू पटेल एवं आरोपी शाहरूख हुसैन से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू एवं दोपहिया वाहन जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपी शाहरूख हुसैन 25 साल निवासी कसारीडीह दुर्ग एवं मुंसिफ खान उर्फ अद्दू पटेल 21 साल निवासी कसारी दुर्ग को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया। मामले में अन्य आरोपी इजू इरानी एवं मुकेश फरार है। जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।
दुर्ग के 4 युवकों का ढाबा में हथियार लेकर पहुंचने का मामला
छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 दिसंबर। नेशनल हाईवे स्थित एक ढाबा में भाई को फोन पर गाली देने की बात को लेकर धारदार हथियार और हॉकी स्टीक लेकर हंगामा करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वहीं दो अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 2 नग धारदार चाकू और दोपहिया वाहन जब्त किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी द्वारा सोमनी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दुर्ग निवासी शाहरूख, इजू इरानी, मुंसिफ खान उर्फ अद्दू पटेल एवं मुकेश सभी के द्वारा प्रार्थी द्वारा संचालित हाईवे ढ़ाबा देवादा में आए और फोन में मेरे भाई को गाली दिए हो कहकर मां-बहन की अश्लील गाली-गलौज कर रहे थे।
शाहरूख अपने हाथ में हॉकी स्टीक तथा इजू इरानी अपने हाथ में चाकू रखा था और गाली-गलौज कर ढाबे में हंगामा कर चाकू एवं हॉकी स्टीक लहराते कुछ देर तक ढाबा में घूमे फिर चले गए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर उक्त चारों के विरूद्ध धारा सदर का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी सोमनी निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव द्वारा साइबर सेल के सहयोग से पुलिस टीम गठित कर आरोपी मुंसिफ खान उर्फ अद्दू पटेल एवं शाहरूख हुसैन को हिरासत में लेकर पूछताछ किया, जो अपने दो अन्य फरार साथियों के साथ घटना कारित करना स्वीकार किया।
आरोपी मुंसिफ खान उर्फ अद्दू पटेल एवं आरोपी शाहरूख हुसैन से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू एवं दोपहिया वाहन जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपी शाहरूख हुसैन 25 साल निवासी कसारीडीह दुर्ग एवं मुंसिफ खान उर्फ अद्दू पटेल 21 साल निवासी कसारी दुर्ग को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया। मामले में अन्य आरोपी इजू इरानी एवं मुकेश फरार है। जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।