जिला स्तर बेल्ट परीक्षा में इंडियन ताइक्वांडो क्लब भिलाई चरोदा के 65 खिलाड़ी सफल

छत्तीसगढ़ संवाददाता बेमेतरा, 21 अगस्त। जिला स्तरीय बेल्ट परीक्षा का आयोजन इंडियन ताइक्वांडो क्लब भिलाई चरोदा द्वारा किंग्स एंड क्वीन इंटरनेशनल स्कूल पदुम नगर भिलाई 3 मे रखा गया जिसमे किंग्स एंड क्वीन इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों सहित दुर्ग जिले से 150 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। यह परीक्षा जिला ताइक्वांडो संघ दुर्ग के सचिव राकेशपुरी गोस्वामी के तत्वाधान में हुई। इंडियन ताइक्वांडो क्लब भिलाई चरोदा के सचिव एवं मुख्य कोच अनिल कुमार देवांगन ने बताया परीक्षा मे विशिष्ट अतिथि डिलेश्वर उमरे दुर्ग विभाग करवा आरएसएस एवं किड्स स्कूल की ऑनर एवं प्रिंसिपल लक्ष्मी कुमारी एवं उनके स्टॉफ टी विजया प्रियंका दुबे सावित्री नायक कविता यादव यागिनी दूबे उपस्थित थे। कार्यक्रम के व्यवस्थापक इंडियन ताइक्वांडो क्लब भिलाई चरोदा के सह सचिव एवं सहायक कोच तरुण जाम्बुलकर रहे एवं कार्यक्रम के संचालक उत्तम कुमार बौद्ध रहे एवं परीक्षार्थियों का नामांकन रजिस्ट्रेशन का कार्यभार भुनेश्वरी ठाकुर एवं ज्योति वर्मा ने सम्हाला। मुख्य परीक्षक के रूप मे डोमिनक पियर्स चंद्र कुमार साहू जतिन नायक हर्ष शिववंशी सोनिया सोनी तीजन सिंन्हा लीना लहरे रहे अत: कार्यक्रम मे जिले से आय बच्चों के माता पिता ने बच्चों का बढ़ चढ़ कर उत्साह वर्धन किया। इंडियन ताइक्वांडो क्लब भिलाई चरोदा के सभी सहायक कोच जतिन नायक हर्ष शिववंशी सुजल दास एवं गर्ल्स कोच सोनिया सोनी श्रेया दास तीजन सिन्हा लीना लहरे के संरक्षण मे बेल्ट परीक्षा संपन्न हुआ एवं विशेष अतिथि द्वारा बच्चों के मेहनत और लगन को सराहा गया और बच्चों को अपने जिले और स्कूल का नाम रोशन करने का आशीर्वाद प्रदान किया गया। इंडियन ताइक्वांडो क्लब भिलाई चरोदा के 65 खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बेल्ट परीक्षा में सफलता हासिल बेल्ट प्राप्त किया, जिनका नाम दीपेश वर्मा ग्रीन बेल्ट काव्य कुमार शिववंशी ग्रीन 1बेल्ट वत्सल बांकुरे ग्रीन1बेल्ट हिताकक्ष मिश्रा ब्लू बेल्ट प्रिंश साहू येल्लो बेल्ट पुष्पेंद्र कुमार देवांगन ग्रीन 1 बेल्ट लेकिशा मिश्रा ब्लू बेल्ट कुलदीपक कुमार सेन येल्लो बेल्ट लक्ष्य बिसेन ब्लू 1 बेल्ट केशव अग्रवाल येल्लो बेल्ट वंशिका सिन्हा ग्रीन बेल्ट उषा नाहक ग्रीन बेल्ट रिया सिंह ग्रीन बेल्ट राघव कुमार सिंह येल्लो बेल्ट यशिका मांझी येल्लो बेल्ट नताशा वर्मा ब्लू बेल्ट विधि मरकाम येल्लो बेल्ट दिव्यांश वर्मा बलू बेल्ट दिव्यांक कांबले ग्रीन बेल्ट आरात्रिका सिंह ब्लू बेल्ट मोहित डहरिया ग्रीन बेल्ट रिद्धि डहरिया ग्रीन बेल्ट ओ. रित्विका बलू बेल्ट साँची चौहान ब्लू बेल्ट हृदया गीदाम ग्रीन बेल्ट एम साईं दीपांशु ग्रीन 1 बेल्ट सुग्गु अनिकेत रेड्डी रेड 1 बेल्ट ए. ओमीषा राव ब्लू बेल्ट श्रेया दास ग्रीन बेल्ट सुजल दास ब्लू बेल्ट प्रज्ञाश सोनी ब्लू बेल्ट तुश्य देवांगन ब्लू बेल्ट आर्यन देवांगन ग्रीन बेल्ट कुष्मिता साहू ब्लू बेल्ट मोक्ष साहू ब्लू बेल्ट तुषार वैष्णव रेड 1 बेल्ट हिमांशु वैष्णव रेड 1 बेल्ट अथर्व वर्मा ब्लू बेल्ट अर्पिता पाण्डेय ब्लू बेल्ट पुरवी देवदास ग्रीन बेल्ट प्रियंका महिपाल ब्लू 1 बेल्ट सफल विराज मेश्राम येल्लो बेल्ट टिकेंद्र महारा ग्रीन 1 बेल्ट इशिका महारा ग्रीन 1 बेल्ट जेसिका जोसफ ग्रीन बेल्ट अयाना खान ब्लू बेल्ट दिव्यांश जंघेल ग्रीन बेल्ट ओमया जंघेल ग्रीन बेल्ट अद्वैता सिंह येल्लो बेल्ट सीएच यशस्वी ग्रीन बेल्ट पूरन कौर सोहल ब्लू 1 साईं चैतन्य येल्लो बेल्ट दिव्यांश सिन्हा ग्रीन बेल्ट रुपेश देवांगन ग्रीन 1 वैभव साहू ग्रीन बेल्ट दिव्यांश देवांगन ब्लू बेल्ट रेयांशी देवांगन ब्लू बेल्ट ओजस्वीनी परगनिहा ब्लू 1बेल्ट रूद्र परगनिहा ब्लू 1 बेल्ट ए. यशस्वीनी ब्लू बेल्ट ए यशवंत ब्लू बेल्ट पर शानदार प्रदर्शन कर अपना कब्ज़ा जमाया।

जिला स्तर बेल्ट परीक्षा में इंडियन ताइक्वांडो क्लब भिलाई चरोदा के 65 खिलाड़ी सफल
छत्तीसगढ़ संवाददाता बेमेतरा, 21 अगस्त। जिला स्तरीय बेल्ट परीक्षा का आयोजन इंडियन ताइक्वांडो क्लब भिलाई चरोदा द्वारा किंग्स एंड क्वीन इंटरनेशनल स्कूल पदुम नगर भिलाई 3 मे रखा गया जिसमे किंग्स एंड क्वीन इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों सहित दुर्ग जिले से 150 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। यह परीक्षा जिला ताइक्वांडो संघ दुर्ग के सचिव राकेशपुरी गोस्वामी के तत्वाधान में हुई। इंडियन ताइक्वांडो क्लब भिलाई चरोदा के सचिव एवं मुख्य कोच अनिल कुमार देवांगन ने बताया परीक्षा मे विशिष्ट अतिथि डिलेश्वर उमरे दुर्ग विभाग करवा आरएसएस एवं किड्स स्कूल की ऑनर एवं प्रिंसिपल लक्ष्मी कुमारी एवं उनके स्टॉफ टी विजया प्रियंका दुबे सावित्री नायक कविता यादव यागिनी दूबे उपस्थित थे। कार्यक्रम के व्यवस्थापक इंडियन ताइक्वांडो क्लब भिलाई चरोदा के सह सचिव एवं सहायक कोच तरुण जाम्बुलकर रहे एवं कार्यक्रम के संचालक उत्तम कुमार बौद्ध रहे एवं परीक्षार्थियों का नामांकन रजिस्ट्रेशन का कार्यभार भुनेश्वरी ठाकुर एवं ज्योति वर्मा ने सम्हाला। मुख्य परीक्षक के रूप मे डोमिनक पियर्स चंद्र कुमार साहू जतिन नायक हर्ष शिववंशी सोनिया सोनी तीजन सिंन्हा लीना लहरे रहे अत: कार्यक्रम मे जिले से आय बच्चों के माता पिता ने बच्चों का बढ़ चढ़ कर उत्साह वर्धन किया। इंडियन ताइक्वांडो क्लब भिलाई चरोदा के सभी सहायक कोच जतिन नायक हर्ष शिववंशी सुजल दास एवं गर्ल्स कोच सोनिया सोनी श्रेया दास तीजन सिन्हा लीना लहरे के संरक्षण मे बेल्ट परीक्षा संपन्न हुआ एवं विशेष अतिथि द्वारा बच्चों के मेहनत और लगन को सराहा गया और बच्चों को अपने जिले और स्कूल का नाम रोशन करने का आशीर्वाद प्रदान किया गया। इंडियन ताइक्वांडो क्लब भिलाई चरोदा के 65 खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बेल्ट परीक्षा में सफलता हासिल बेल्ट प्राप्त किया, जिनका नाम दीपेश वर्मा ग्रीन बेल्ट काव्य कुमार शिववंशी ग्रीन 1बेल्ट वत्सल बांकुरे ग्रीन1बेल्ट हिताकक्ष मिश्रा ब्लू बेल्ट प्रिंश साहू येल्लो बेल्ट पुष्पेंद्र कुमार देवांगन ग्रीन 1 बेल्ट लेकिशा मिश्रा ब्लू बेल्ट कुलदीपक कुमार सेन येल्लो बेल्ट लक्ष्य बिसेन ब्लू 1 बेल्ट केशव अग्रवाल येल्लो बेल्ट वंशिका सिन्हा ग्रीन बेल्ट उषा नाहक ग्रीन बेल्ट रिया सिंह ग्रीन बेल्ट राघव कुमार सिंह येल्लो बेल्ट यशिका मांझी येल्लो बेल्ट नताशा वर्मा ब्लू बेल्ट विधि मरकाम येल्लो बेल्ट दिव्यांश वर्मा बलू बेल्ट दिव्यांक कांबले ग्रीन बेल्ट आरात्रिका सिंह ब्लू बेल्ट मोहित डहरिया ग्रीन बेल्ट रिद्धि डहरिया ग्रीन बेल्ट ओ. रित्विका बलू बेल्ट साँची चौहान ब्लू बेल्ट हृदया गीदाम ग्रीन बेल्ट एम साईं दीपांशु ग्रीन 1 बेल्ट सुग्गु अनिकेत रेड्डी रेड 1 बेल्ट ए. ओमीषा राव ब्लू बेल्ट श्रेया दास ग्रीन बेल्ट सुजल दास ब्लू बेल्ट प्रज्ञाश सोनी ब्लू बेल्ट तुश्य देवांगन ब्लू बेल्ट आर्यन देवांगन ग्रीन बेल्ट कुष्मिता साहू ब्लू बेल्ट मोक्ष साहू ब्लू बेल्ट तुषार वैष्णव रेड 1 बेल्ट हिमांशु वैष्णव रेड 1 बेल्ट अथर्व वर्मा ब्लू बेल्ट अर्पिता पाण्डेय ब्लू बेल्ट पुरवी देवदास ग्रीन बेल्ट प्रियंका महिपाल ब्लू 1 बेल्ट सफल विराज मेश्राम येल्लो बेल्ट टिकेंद्र महारा ग्रीन 1 बेल्ट इशिका महारा ग्रीन 1 बेल्ट जेसिका जोसफ ग्रीन बेल्ट अयाना खान ब्लू बेल्ट दिव्यांश जंघेल ग्रीन बेल्ट ओमया जंघेल ग्रीन बेल्ट अद्वैता सिंह येल्लो बेल्ट सीएच यशस्वी ग्रीन बेल्ट पूरन कौर सोहल ब्लू 1 साईं चैतन्य येल्लो बेल्ट दिव्यांश सिन्हा ग्रीन बेल्ट रुपेश देवांगन ग्रीन 1 वैभव साहू ग्रीन बेल्ट दिव्यांश देवांगन ब्लू बेल्ट रेयांशी देवांगन ब्लू बेल्ट ओजस्वीनी परगनिहा ब्लू 1बेल्ट रूद्र परगनिहा ब्लू 1 बेल्ट ए. यशस्वीनी ब्लू बेल्ट ए यशवंत ब्लू बेल्ट पर शानदार प्रदर्शन कर अपना कब्ज़ा जमाया।