इस्ट जोन ने वुमेंस अंडर-19 वनडे मैच 109 रनों से जीता

रायपुर, 1 मई। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि वुमेंस अंडर 19 वनडे चैलेन्जर्स ट्रॉफी 2024 का आयोजन दिनांक 27 अप्रैल 2024 से किया जा रहा है। उक्त टुर्नामेंट में छत्तीसगढ़ की 5 टीमें हिस्सा लेगीं। सभी मैच वनडे फार्मेट में खेले जायेगें। मैच आर.डी.सी.ए. मैदान, रायपुर तथा सेक्टर 1 मैदान, भिलाई में खेले जाएंगे। संघ ने बताया कि आज का पहला एक दिवसीय मैच नॉर्थ जोन तथा सेन्ट्रल जोन के मध्य आर.डी.सी.ए. ग्रांउड, रायपुर में खेला गया। जिसमें सेन्ट्रल जोन ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। नॉर्थ जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 22 ओवरों में 10 विकटे के नुकसान पर 97 रन बनाये। जिसमें तानीया बेरीया ने 25 रनों का योगदान दिया। सेन्ट्रल जोन की ओर से अनम खान तथा ख्याती साहु ने 4-4 विकेट प्राप्त किये। संघ ने बताया कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेन्ट्रल जोन की टीम ने 24.4 ओवरों में 7 विकेट खोकर 98 रनों का लक्ष्य प्राप्त कर लिया। सेन्ट्रल जोन की ओर से नुतन कौषिक ने 25 रन तथा ख्याती साहु ने 19 रन नाबाद बनाये। नॉर्थ जोन की ओर से तानीया बेरीया ने 3 विकेट प्राप्त किये। सेन्ट्रल जोन ने मैच 3 विकेट से जीत लिया। आज का दुसरा एक दिवसीय मैच इस्ट जोन तथा साउथ जोन के मध्य सेक्टर 1 ग्रांउड, भिलाई में खेला गया। जिसमें साउथ जाने न े टॉस जीतकर पहल े क्षत्रे रक्षण करने का निर्णय लिया। संघ ने बताया कि इस्ट जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 49.1 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाये। जिसमें मानसी उपाध्याय ने 80 रन तथा आकांक्षा रानी ने 39 रनां े का योगदान दिया। साउथ जाने की ओर से प्रेमशीला कुजुर ने 3 विकेट प्राप्त किये। इस्ट जोन ने मैच 109 रनों से जीत लिया। (20 रनों की पेनाल्टी सहित)

इस्ट जोन ने वुमेंस अंडर-19 वनडे मैच 109 रनों से जीता
रायपुर, 1 मई। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि वुमेंस अंडर 19 वनडे चैलेन्जर्स ट्रॉफी 2024 का आयोजन दिनांक 27 अप्रैल 2024 से किया जा रहा है। उक्त टुर्नामेंट में छत्तीसगढ़ की 5 टीमें हिस्सा लेगीं। सभी मैच वनडे फार्मेट में खेले जायेगें। मैच आर.डी.सी.ए. मैदान, रायपुर तथा सेक्टर 1 मैदान, भिलाई में खेले जाएंगे। संघ ने बताया कि आज का पहला एक दिवसीय मैच नॉर्थ जोन तथा सेन्ट्रल जोन के मध्य आर.डी.सी.ए. ग्रांउड, रायपुर में खेला गया। जिसमें सेन्ट्रल जोन ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। नॉर्थ जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 22 ओवरों में 10 विकटे के नुकसान पर 97 रन बनाये। जिसमें तानीया बेरीया ने 25 रनों का योगदान दिया। सेन्ट्रल जोन की ओर से अनम खान तथा ख्याती साहु ने 4-4 विकेट प्राप्त किये। संघ ने बताया कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेन्ट्रल जोन की टीम ने 24.4 ओवरों में 7 विकेट खोकर 98 रनों का लक्ष्य प्राप्त कर लिया। सेन्ट्रल जोन की ओर से नुतन कौषिक ने 25 रन तथा ख्याती साहु ने 19 रन नाबाद बनाये। नॉर्थ जोन की ओर से तानीया बेरीया ने 3 विकेट प्राप्त किये। सेन्ट्रल जोन ने मैच 3 विकेट से जीत लिया। आज का दुसरा एक दिवसीय मैच इस्ट जोन तथा साउथ जोन के मध्य सेक्टर 1 ग्रांउड, भिलाई में खेला गया। जिसमें साउथ जाने न े टॉस जीतकर पहल े क्षत्रे रक्षण करने का निर्णय लिया। संघ ने बताया कि इस्ट जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 49.1 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाये। जिसमें मानसी उपाध्याय ने 80 रन तथा आकांक्षा रानी ने 39 रनां े का योगदान दिया। साउथ जाने की ओर से प्रेमशीला कुजुर ने 3 विकेट प्राप्त किये। इस्ट जोन ने मैच 109 रनों से जीत लिया। (20 रनों की पेनाल्टी सहित)