हिंदू नव जागरण समिति ने निकाली भव्य शोभायात्रा

छत्तीसगढ़ संवाददाता रामानुजगंज, 18 अप्रैल। हिंदू नव जागरण समिति भंवरमाल के द्वारा चैत्र नवरात्रि एवं रामनवमी पर विशाल मोटरसाइकिल रैली बाजे-गाजे के साथ एवं भगवा झंडा के साथ निकाली गई। मोटरसाइकिल रैली में जय श्रीराम के नारे से पूरा गांव भंवरमाल गूंज उठा। गौरतलब है कि हिंदू नव जागरण समिति के सदस्य, सूचित गुप्ता, दिनेश गुप्ता, संजीत गुप्ता, अंश गुप्ता, दीपक गुप्ता, अरविंद गुप्ता, सुरेंद्र सिंह, नीतीश महाजन, अजय गुप्ता, नीतिश गुप्ता, दशरथ और भी अन्य सदस्य के नेतृत्व में विगत कई दिन पूर्व से मोटरसाइकिल रैली की तैयारी की जा रही थी। इसके लिए कई बार बैठक भी आयोजित हुई थी। हिंदू नव जागरण समिति के सदस्य द्वारा हनुमान मंदिर के आसपास के जगह को गांव की प्रमुख चौक-चौराहे एवं प्रमुख स्थान को भगवा झंडा से सजाया गया था। मोटरसाइकिल रैली भंवरमाल में स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के पश्चात प्रारंभ हुई थी। हनुमान मंदिर से होते हुए भदाई बथान, हाई स्कूल, सती मंदिर चौक, उराव पारा, ब्रह्ममोरिया, पंचायत भवन ,स्कूल पारा, बीच बस्ती होते हुए हनुमान मंदिर के पास आकर समाप्त हुई। उसके पश्चात 7 बजे संध्या आरती एवं दीप यज्ञ रखा गया था, जिसमें ग्राम पंचायत भंवरमाल के सभी महिला बच्चे शामिल हुए और कार्यक्रम को सफल बनाया गया जिसमें अंजली गुप्ता, अंजना गुप्ता, सुधा गुप्ता, पुष्पा गुप्ता, ज्योति गुप्ता, प्रिया गुप्ता, मौसम गुप्ता, जिया गुप्ता अन्य महिला उपस्थित रहे। सात बजे महाभंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए।

हिंदू नव जागरण समिति ने निकाली भव्य शोभायात्रा
छत्तीसगढ़ संवाददाता रामानुजगंज, 18 अप्रैल। हिंदू नव जागरण समिति भंवरमाल के द्वारा चैत्र नवरात्रि एवं रामनवमी पर विशाल मोटरसाइकिल रैली बाजे-गाजे के साथ एवं भगवा झंडा के साथ निकाली गई। मोटरसाइकिल रैली में जय श्रीराम के नारे से पूरा गांव भंवरमाल गूंज उठा। गौरतलब है कि हिंदू नव जागरण समिति के सदस्य, सूचित गुप्ता, दिनेश गुप्ता, संजीत गुप्ता, अंश गुप्ता, दीपक गुप्ता, अरविंद गुप्ता, सुरेंद्र सिंह, नीतीश महाजन, अजय गुप्ता, नीतिश गुप्ता, दशरथ और भी अन्य सदस्य के नेतृत्व में विगत कई दिन पूर्व से मोटरसाइकिल रैली की तैयारी की जा रही थी। इसके लिए कई बार बैठक भी आयोजित हुई थी। हिंदू नव जागरण समिति के सदस्य द्वारा हनुमान मंदिर के आसपास के जगह को गांव की प्रमुख चौक-चौराहे एवं प्रमुख स्थान को भगवा झंडा से सजाया गया था। मोटरसाइकिल रैली भंवरमाल में स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के पश्चात प्रारंभ हुई थी। हनुमान मंदिर से होते हुए भदाई बथान, हाई स्कूल, सती मंदिर चौक, उराव पारा, ब्रह्ममोरिया, पंचायत भवन ,स्कूल पारा, बीच बस्ती होते हुए हनुमान मंदिर के पास आकर समाप्त हुई। उसके पश्चात 7 बजे संध्या आरती एवं दीप यज्ञ रखा गया था, जिसमें ग्राम पंचायत भंवरमाल के सभी महिला बच्चे शामिल हुए और कार्यक्रम को सफल बनाया गया जिसमें अंजली गुप्ता, अंजना गुप्ता, सुधा गुप्ता, पुष्पा गुप्ता, ज्योति गुप्ता, प्रिया गुप्ता, मौसम गुप्ता, जिया गुप्ता अन्य महिला उपस्थित रहे। सात बजे महाभंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए।