हिंदू उत्सव समिति भोपाल ने धूमधाम से मनाया शरदोत्सव:शीतलदास की बगिया में राधा-कृष्ण को कराया नौका विहार, खीर का किया वितरण

हिन्दू उत्सव समिति भोपाल के तत्त्वावधान में बुधवार को रात 8.30 बजे घोड़ा नक्कास स्थित राधा-कृष्ण मंदिर से पूजा कर शोभायात्रा निकाली गई। इसमें सुसज्जित रथ में भगवान राधा-कृष्ण के विग्रह विराजमान थे। समिति के अध्यक्ष संतोष साहू ने बताया कि रास्ते में कई स्थानों पर आतिशबाजी की गई। यात्रा सोमवारा होते हुए शीतलदास बगिया के घाट पर पहुंची। यहां पूजा के बाद भगवान को नौका विहार कराया गया। वापसी में आरती के बाद खीर की प्रसादी वितरित हुई|लइस मौके पर पूर्व अध्यक्ष कैलाश बेगवानी, ईशदयाल शर्मा, कैलाश साहू, शरण खटीक, प्रमोद नेमा सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्य उपस्थित थे|

हिंदू उत्सव समिति भोपाल ने धूमधाम से मनाया शरदोत्सव:शीतलदास की बगिया में राधा-कृष्ण को कराया नौका विहार, खीर का किया वितरण
हिन्दू उत्सव समिति भोपाल के तत्त्वावधान में बुधवार को रात 8.30 बजे घोड़ा नक्कास स्थित राधा-कृष्ण मंदिर से पूजा कर शोभायात्रा निकाली गई। इसमें सुसज्जित रथ में भगवान राधा-कृष्ण के विग्रह विराजमान थे। समिति के अध्यक्ष संतोष साहू ने बताया कि रास्ते में कई स्थानों पर आतिशबाजी की गई। यात्रा सोमवारा होते हुए शीतलदास बगिया के घाट पर पहुंची। यहां पूजा के बाद भगवान को नौका विहार कराया गया। वापसी में आरती के बाद खीर की प्रसादी वितरित हुई|लइस मौके पर पूर्व अध्यक्ष कैलाश बेगवानी, ईशदयाल शर्मा, कैलाश साहू, शरण खटीक, प्रमोद नेमा सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्य उपस्थित थे|