सरदार सरोवर के गेट खोलने से नर्मदा बैकवाटर में कमी:इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर बांध के साथ सरदार सरोवर से भी छोड़ा जा रहा

सावन के बाद भादो माह में हो रही लगातार वर्षा से नर्मदा नदी के बैकवाटर में बढ़ोतरी हुई है। बीते दिनों ऊपरी छोर के इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर बांध के गेट खोलन और सहायक नदियों का पानी नर्मदा में मिलने से सीजन में बैकवाटर लेवल 135 मीटर पहुंचा गया था। बैकवाटर में बढ़ोतरी के मद्देनजर सरदार सरोवर बांध के 15 गेट खोलकर पानी छोड़ा गया। इससे राजघाट में नर्मदा बेकवाटर में सवा मीटर की कमी आई है। गुरुवार सुबह बैकवाटर का लेवल 133.90 मीटर रहा। एनवीडीए के अनुसार गुरुवार सुबह 9 बजे सरदार सरोवर बांध का लेवल 134.21 मीटर, इंदिरा सागर बांध का लेवल 261.80 मीटर और ओंकारेश्वर बांध का लेवल 195.69 मीटर रहा। इस दौरान इंदिरा सागर बांध से 8 टरबाइन व 12 गेट से कुल 5356 क्यूमेक पानी, ओंकारेश्वर बांध से 8 टरबाइन व 12 गेट से कुल 5217 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है। जबकि सरदार सरोवर बांध परियोजना से भी 15 गेट के माध्यम से कुल 2 लाख 40 हजार 717 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बता दें कि शहर के समीप राजघाट में नर्मदा का बैकवाटर का उच्च लेवल 138.60 मीटर है। वहीं खतरे का निशान 123.280 मीटर है। वर्तमान में नर्मदा खतरे के निशान से 10 मीटर ऊपर है। जिले के तटीय गांव डूब की चपेट में आ चुके है। अब तक 25.5 इंच वर्षा भू अभिलेख कार्यालय के अनुसार बड़वानी जिले में इस वर्ष 1 जून से अब तक औसत रुप से 647.9 मिमी यानी 25.5 इंच वर्षा हो चुकी है। जबकि गत वर्ष दौरान 401.6 मिमी यानी 15.8 इंच ही पानी बरसा था। जिले में जिले में औसत वर्षा का आंकड़ा 746.3 मिमी (29.38 इंच) है। धीमी पड़ी वर्षा की रफ्तार जिले में बीते 24 घंटे के दौरान वर्षा का दौर कमजोर पड़ा है। हालांकि सभी जगह रूक रूककर हल्की वर्षा हो रही है। बुधवार को शहर में सुबह से शाम तक धूप-बादल की स्थिति के बीच कुछ देर रिमझिम वर्षा भी हुई। बीते 24 घंटे के दौरान निवाली में 20.6, राजपुर में 18, पानसेमल में 13.8, ठीकरी में 10, सेंधवा में 9, वरला में 7, चाचरिया में 4, अंजड़ में 3.1 और पाटी में 22 मिमी पानी बरसा। जबकि बड़वानी में आंकड़ा शून्य रहा। अब तक कहां-कितनी वर्षा भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार इस वर्ष अब तक बड़वानी में 458.9 मिमी, पाटी में 465.7, अंजड़ में 490.8, ठीकरी में 505.9, राजपुर 470, सेंधवा 714, चाचरियापाटी में 898, वरला में 679.7, पानसेमल में 760 और निवाली में सर्वाधिक 1035 मिमी वर्षा हो चुकी है। जबकि गत वर्ष के आंकड़े अनुसार बड़वानी में 367.5 मिमी, पाटी में 195.9, अंजड़ में 339.9, ठीकरी में 494.6, राजपुर में 332.6, सेंधवा में 371, चाचरियापाटी में 551, वरला में 520.4, पानसेमल में 368.8 और निवाली में 474.6 मिमी वर्षा दर्ज हुई थी।

सरदार सरोवर के गेट खोलने से नर्मदा बैकवाटर में कमी:इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर बांध के साथ सरदार सरोवर से भी छोड़ा जा रहा
सावन के बाद भादो माह में हो रही लगातार वर्षा से नर्मदा नदी के बैकवाटर में बढ़ोतरी हुई है। बीते दिनों ऊपरी छोर के इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर बांध के गेट खोलन और सहायक नदियों का पानी नर्मदा में मिलने से सीजन में बैकवाटर लेवल 135 मीटर पहुंचा गया था। बैकवाटर में बढ़ोतरी के मद्देनजर सरदार सरोवर बांध के 15 गेट खोलकर पानी छोड़ा गया। इससे राजघाट में नर्मदा बेकवाटर में सवा मीटर की कमी आई है। गुरुवार सुबह बैकवाटर का लेवल 133.90 मीटर रहा। एनवीडीए के अनुसार गुरुवार सुबह 9 बजे सरदार सरोवर बांध का लेवल 134.21 मीटर, इंदिरा सागर बांध का लेवल 261.80 मीटर और ओंकारेश्वर बांध का लेवल 195.69 मीटर रहा। इस दौरान इंदिरा सागर बांध से 8 टरबाइन व 12 गेट से कुल 5356 क्यूमेक पानी, ओंकारेश्वर बांध से 8 टरबाइन व 12 गेट से कुल 5217 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है। जबकि सरदार सरोवर बांध परियोजना से भी 15 गेट के माध्यम से कुल 2 लाख 40 हजार 717 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बता दें कि शहर के समीप राजघाट में नर्मदा का बैकवाटर का उच्च लेवल 138.60 मीटर है। वहीं खतरे का निशान 123.280 मीटर है। वर्तमान में नर्मदा खतरे के निशान से 10 मीटर ऊपर है। जिले के तटीय गांव डूब की चपेट में आ चुके है। अब तक 25.5 इंच वर्षा भू अभिलेख कार्यालय के अनुसार बड़वानी जिले में इस वर्ष 1 जून से अब तक औसत रुप से 647.9 मिमी यानी 25.5 इंच वर्षा हो चुकी है। जबकि गत वर्ष दौरान 401.6 मिमी यानी 15.8 इंच ही पानी बरसा था। जिले में जिले में औसत वर्षा का आंकड़ा 746.3 मिमी (29.38 इंच) है। धीमी पड़ी वर्षा की रफ्तार जिले में बीते 24 घंटे के दौरान वर्षा का दौर कमजोर पड़ा है। हालांकि सभी जगह रूक रूककर हल्की वर्षा हो रही है। बुधवार को शहर में सुबह से शाम तक धूप-बादल की स्थिति के बीच कुछ देर रिमझिम वर्षा भी हुई। बीते 24 घंटे के दौरान निवाली में 20.6, राजपुर में 18, पानसेमल में 13.8, ठीकरी में 10, सेंधवा में 9, वरला में 7, चाचरिया में 4, अंजड़ में 3.1 और पाटी में 22 मिमी पानी बरसा। जबकि बड़वानी में आंकड़ा शून्य रहा। अब तक कहां-कितनी वर्षा भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार इस वर्ष अब तक बड़वानी में 458.9 मिमी, पाटी में 465.7, अंजड़ में 490.8, ठीकरी में 505.9, राजपुर 470, सेंधवा 714, चाचरियापाटी में 898, वरला में 679.7, पानसेमल में 760 और निवाली में सर्वाधिक 1035 मिमी वर्षा हो चुकी है। जबकि गत वर्ष के आंकड़े अनुसार बड़वानी में 367.5 मिमी, पाटी में 195.9, अंजड़ में 339.9, ठीकरी में 494.6, राजपुर में 332.6, सेंधवा में 371, चाचरियापाटी में 551, वरला में 520.4, पानसेमल में 368.8 और निवाली में 474.6 मिमी वर्षा दर्ज हुई थी।