ब्राज़ील विमान हादसे में 61 की मौत, चश्मदीद और जिनकी फ़्लाइट छूटी उन्होंने क्या बताया

-इयोन वेल्स और रॉबर्ट प्लमर ब्राज़ील की राजधानी साओ पाउलो में एक विमान हादसे में 61 लोगों की मौत हो गई है. विमान में 57 यात्री और चालक दल के चार सदस्य थे. इन सभी की मौत हो गई है. विमान का संचालन करने वाली वोपास एयरलाइन के मुताबिक़ दो इंजनों वाला ये टर्बोप्रोप विमान ब्राज़ील के दक्षिणी शहर पराना के कास्कावेल से साओ पाउलो शहर के गुआरुलहोस एयरपोर्ट जा रहा था लेकिन विन्हेडो शहर के पास ये दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे फुटेज में दिख रहा है कि एटीआर72-500 विमान घूमता हुआ सीधे नीचे गिरता जा रहा है. स्थानीय अधिकारियों ने विमान में सवार सभी लोगों के मौत की पुष्टि कर दी है. कास्कावेल स्थित यूओपेक्कन कैंसर अस्पताल ने बताया कि मरने वालों में उसके दो ट्रेनी डॉक्टर भी शामिल थे. ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुइस इनासियो लुला डी सिल्वा ने मरने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है साओ पाउलो स्टेट के गवर्नर तारिसिसो गोम्स डी फ्रितास ने तीन दिन के शोक की घोषणा की है. अधिकारियों ने बताया कि विमान के फ्लाइट रिकॉर्ड मिल गए हैं. 2007 के बाद ये ब्राज़ील का सबसे बड़ा विमान हादसा है. 2007 में साओ पाउलो में टीएएम एक्सप्रेस विमान हादसे में 199 लोगों की मौत हो गई थी. फ्रेंच-इतालवी विमान कंपनी एटीआर ने कहा है वह विमान हादसे की जांच में पूरा सहयोग करेगी. अधिकारियों ने बताया कि विमान जहां गिरा वहां सिर्फ़ एक मकान क्षतिग्रस्त हुआ है. ज़मीन पर कोई भी घायल नहीं हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि वेलिनहोस म्यूनिसिपल सिविल गार्ड से तीन वाहनों के साथ 20 लोगों को भेजा गया है. वीडियो में एक बड़े इलाके में फैली आग और विमान के मलबे से उठता धुआं दिख रहा है. विमान जहां गिरा है उसके आसपास कई मकान दिख रहे हैं. दुर्घटनास्थल पर पुलिस और फ़ायर सर्विस के लोग दिख रहे हैं. फ्लाइट ट्रैकिंग में वेबसाइट फ्लाइटरडार24 के मुताबिक़, विमान शुक्रवार को 11 बजकर 56 मिनट पर कास्कावेल से उड़ा था और उसके डेढ़ घंटे बाद उससे आख़िरी बार सिग्नल मिला था. ब्राज़ील की सिविल एविएशन एजेंसी बताया कि विमान 2010 में बना था और अच्छी हालत में था. विमान उड़ान भरने के लिए बिल्कुल फिट था. विमान चालक दल के पास सभी लाइसेंस थे. अपने सामने विमान को हादसे का शिकार होते देखने वाले फेलिफ मेगलेस ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, जैसे ही मैंने विमान गिरने की आवाज़ सुनी मैं खिड़की से झांका. मैंने अपनी आंखों के सामने विमान को गिरते देखे. विन्हेडो शहर में रहने वाले इस शख़्स ने बताया कि विमान गिरते ही वो घर से बाहर दौड़ा. वो बुरी तरह डरा हुआ था और समझ नहीं आ रहा था कि क्या किया जाए. डर से वो अपने घर की दीवार फांद कर बाहर भाग गया. दुर्घटनास्थल के नज़दीक रहने वाली नताली सिसारी ने बताया वो खाना खा रही थीं तभी उन्होंने थोड़ी दूर में एक ज़ोरदार आवाज़ सुनी. उन्होंने बताया कि ये आवाज़ ड्रोन उड़ने जैसी थी लेकिन बाद में बड़ी तेज़ आवाज़ आई. उन्होंने सीएनएन ब्राज़ील को बताया, मैं दौड़ कर बालकनी में गई और देखा विमान बड़ी तेज़ी से चक्कर काटता हुआ नीचे गिर रहा है. पल भर में ही मुझे समझ में आ गया कि यह प्लेन का नॉर्मल मूवमेंट नहीं है. एक और चश्मदीद पितरो ने रॉयटर्स को बताया कि बहुत से लोग वहां जमा हो गए और वीडियो बनाने लगा. उन्होंने कहा, मैंने विमान का मलबा देखा. दुर्घटनास्थल पर सिर्फ़ इसका केबिन पड़ा था. पराना के कास्कावेल से साओ पाउलो शहर के गुआरुलहोस एयरपोर्ट जा रहे इस विमान के लिए टिकट ले चुके कुछ यात्रियों की फ्लाइट छूट गई थी. इनमें से एक थे एद्रियानो असीस. उन्होंने बताया, विमान की उड़ान के बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि ये कब उड़ेगा. काउंटर पर ये बताने वाला भी कोई नहीं था. जब भी कोई वहां पहुंचता था उसे कहा जाता था कि अब वो विमान में नहीं बैठ सकते. मेरी वहां बैठे कुछ लोगों से इस मसले पर बहस भी हुई. लेकिन मैं ईश्वर का शुक्रिया अदा करता हूं कि मैं बच गया. एक और यात्री जोस फेलिफ ने बताया कि उन्होंने शुरू में लताम जाने का टिकट बुक किया था. लेकिन लताम का एयरपोर्ट बंद था. जब वो एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि उनका बोर्डिंग लिमिट ख़त्म हो चुकी है. उन्होंने कहा कि वहां बैठे अधिकारियों से उनका झगड़ा भी हुआ. लेकिन अधिकारियों ने उन्हें विमान में बैठने नहीं दिया. उन्होंने कहा, ये सिहरन पैदा करने वाला अनुभव है. मैं अब भी कांप रहा हूं. सिर्फ मैं और भगवान ही इस पल का गवाह है.

ब्राज़ील विमान हादसे में 61 की मौत, चश्मदीद और जिनकी फ़्लाइट छूटी उन्होंने क्या बताया
-इयोन वेल्स और रॉबर्ट प्लमर ब्राज़ील की राजधानी साओ पाउलो में एक विमान हादसे में 61 लोगों की मौत हो गई है. विमान में 57 यात्री और चालक दल के चार सदस्य थे. इन सभी की मौत हो गई है. विमान का संचालन करने वाली वोपास एयरलाइन के मुताबिक़ दो इंजनों वाला ये टर्बोप्रोप विमान ब्राज़ील के दक्षिणी शहर पराना के कास्कावेल से साओ पाउलो शहर के गुआरुलहोस एयरपोर्ट जा रहा था लेकिन विन्हेडो शहर के पास ये दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे फुटेज में दिख रहा है कि एटीआर72-500 विमान घूमता हुआ सीधे नीचे गिरता जा रहा है. स्थानीय अधिकारियों ने विमान में सवार सभी लोगों के मौत की पुष्टि कर दी है. कास्कावेल स्थित यूओपेक्कन कैंसर अस्पताल ने बताया कि मरने वालों में उसके दो ट्रेनी डॉक्टर भी शामिल थे. ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुइस इनासियो लुला डी सिल्वा ने मरने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है साओ पाउलो स्टेट के गवर्नर तारिसिसो गोम्स डी फ्रितास ने तीन दिन के शोक की घोषणा की है. अधिकारियों ने बताया कि विमान के फ्लाइट रिकॉर्ड मिल गए हैं. 2007 के बाद ये ब्राज़ील का सबसे बड़ा विमान हादसा है. 2007 में साओ पाउलो में टीएएम एक्सप्रेस विमान हादसे में 199 लोगों की मौत हो गई थी. फ्रेंच-इतालवी विमान कंपनी एटीआर ने कहा है वह विमान हादसे की जांच में पूरा सहयोग करेगी. अधिकारियों ने बताया कि विमान जहां गिरा वहां सिर्फ़ एक मकान क्षतिग्रस्त हुआ है. ज़मीन पर कोई भी घायल नहीं हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि वेलिनहोस म्यूनिसिपल सिविल गार्ड से तीन वाहनों के साथ 20 लोगों को भेजा गया है. वीडियो में एक बड़े इलाके में फैली आग और विमान के मलबे से उठता धुआं दिख रहा है. विमान जहां गिरा है उसके आसपास कई मकान दिख रहे हैं. दुर्घटनास्थल पर पुलिस और फ़ायर सर्विस के लोग दिख रहे हैं. फ्लाइट ट्रैकिंग में वेबसाइट फ्लाइटरडार24 के मुताबिक़, विमान शुक्रवार को 11 बजकर 56 मिनट पर कास्कावेल से उड़ा था और उसके डेढ़ घंटे बाद उससे आख़िरी बार सिग्नल मिला था. ब्राज़ील की सिविल एविएशन एजेंसी बताया कि विमान 2010 में बना था और अच्छी हालत में था. विमान उड़ान भरने के लिए बिल्कुल फिट था. विमान चालक दल के पास सभी लाइसेंस थे. अपने सामने विमान को हादसे का शिकार होते देखने वाले फेलिफ मेगलेस ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, जैसे ही मैंने विमान गिरने की आवाज़ सुनी मैं खिड़की से झांका. मैंने अपनी आंखों के सामने विमान को गिरते देखे. विन्हेडो शहर में रहने वाले इस शख़्स ने बताया कि विमान गिरते ही वो घर से बाहर दौड़ा. वो बुरी तरह डरा हुआ था और समझ नहीं आ रहा था कि क्या किया जाए. डर से वो अपने घर की दीवार फांद कर बाहर भाग गया. दुर्घटनास्थल के नज़दीक रहने वाली नताली सिसारी ने बताया वो खाना खा रही थीं तभी उन्होंने थोड़ी दूर में एक ज़ोरदार आवाज़ सुनी. उन्होंने बताया कि ये आवाज़ ड्रोन उड़ने जैसी थी लेकिन बाद में बड़ी तेज़ आवाज़ आई. उन्होंने सीएनएन ब्राज़ील को बताया, मैं दौड़ कर बालकनी में गई और देखा विमान बड़ी तेज़ी से चक्कर काटता हुआ नीचे गिर रहा है. पल भर में ही मुझे समझ में आ गया कि यह प्लेन का नॉर्मल मूवमेंट नहीं है. एक और चश्मदीद पितरो ने रॉयटर्स को बताया कि बहुत से लोग वहां जमा हो गए और वीडियो बनाने लगा. उन्होंने कहा, मैंने विमान का मलबा देखा. दुर्घटनास्थल पर सिर्फ़ इसका केबिन पड़ा था. पराना के कास्कावेल से साओ पाउलो शहर के गुआरुलहोस एयरपोर्ट जा रहे इस विमान के लिए टिकट ले चुके कुछ यात्रियों की फ्लाइट छूट गई थी. इनमें से एक थे एद्रियानो असीस. उन्होंने बताया, विमान की उड़ान के बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि ये कब उड़ेगा. काउंटर पर ये बताने वाला भी कोई नहीं था. जब भी कोई वहां पहुंचता था उसे कहा जाता था कि अब वो विमान में नहीं बैठ सकते. मेरी वहां बैठे कुछ लोगों से इस मसले पर बहस भी हुई. लेकिन मैं ईश्वर का शुक्रिया अदा करता हूं कि मैं बच गया. एक और यात्री जोस फेलिफ ने बताया कि उन्होंने शुरू में लताम जाने का टिकट बुक किया था. लेकिन लताम का एयरपोर्ट बंद था. जब वो एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि उनका बोर्डिंग लिमिट ख़त्म हो चुकी है. उन्होंने कहा कि वहां बैठे अधिकारियों से उनका झगड़ा भी हुआ. लेकिन अधिकारियों ने उन्हें विमान में बैठने नहीं दिया. उन्होंने कहा, ये सिहरन पैदा करने वाला अनुभव है. मैं अब भी कांप रहा हूं. सिर्फ मैं और भगवान ही इस पल का गवाह है.