ग़ज़ाः युद्ध के 200 दिन, इसराइल ने तेज़ की बमबारी, हिज़बुल्लाह पर भी हमला

ग़ज़ा में इसराइल और फ़लस्तीनियों के बीच युद्ध छिड़े 200 दिन से अधिक हो गए हैं. हाल के कुछ सप्ताहों में इसराइल ने इस युद्ध के दौरान की सबसे भीषण बमबारी ग़ज़ा पर की है. अधिकतर बमबारी ग़ज़ा के उत्तरी इलाक़ों में की गई है. इसराइली सेना के एक प्रवक्ता के मुताबिक़ 25 ठिकानों को निशाना बनाया गया है, इनमें दक्षिणी ग़ज़ा की सैन्य निगरानी चौकियां और मिसाइल लांच पोस्ट भी शामिल हैं. वहीं, हाल के दिनों में इसराइल पर हमले तेज़ करने वाले लेबनान के संगठन हिज़बुल्लाह ने अपने दो सदस्यों की मौत की जानकारी दी है. हिज़बुल्लाह का कहना है कि इनमें से एक की मौत लेबनान के टाइर शहर के पास हवाई हमले में हुई है. इसी बीच, क़तर हमास और इसराइल के बीच संघर्ष-विराम कराने के प्रयासों में लगा है. क़तर में ही हमास का राजनीतिक दफ़्तर भी है. क़तर ने उन रिपोर्टों को ख़ारिज किया है जिनमें कहा गया था कि क़तर हमास से राजनीतिक मुख्यालय को खाली करा रहा है.(bbc.com/hindi)

ग़ज़ाः युद्ध के 200 दिन, इसराइल ने तेज़ की बमबारी, हिज़बुल्लाह पर भी हमला
ग़ज़ा में इसराइल और फ़लस्तीनियों के बीच युद्ध छिड़े 200 दिन से अधिक हो गए हैं. हाल के कुछ सप्ताहों में इसराइल ने इस युद्ध के दौरान की सबसे भीषण बमबारी ग़ज़ा पर की है. अधिकतर बमबारी ग़ज़ा के उत्तरी इलाक़ों में की गई है. इसराइली सेना के एक प्रवक्ता के मुताबिक़ 25 ठिकानों को निशाना बनाया गया है, इनमें दक्षिणी ग़ज़ा की सैन्य निगरानी चौकियां और मिसाइल लांच पोस्ट भी शामिल हैं. वहीं, हाल के दिनों में इसराइल पर हमले तेज़ करने वाले लेबनान के संगठन हिज़बुल्लाह ने अपने दो सदस्यों की मौत की जानकारी दी है. हिज़बुल्लाह का कहना है कि इनमें से एक की मौत लेबनान के टाइर शहर के पास हवाई हमले में हुई है. इसी बीच, क़तर हमास और इसराइल के बीच संघर्ष-विराम कराने के प्रयासों में लगा है. क़तर में ही हमास का राजनीतिक दफ़्तर भी है. क़तर ने उन रिपोर्टों को ख़ारिज किया है जिनमें कहा गया था कि क़तर हमास से राजनीतिक मुख्यालय को खाली करा रहा है.(bbc.com/hindi)