अपन महतारी भाखा बर सोच विचार करइया सांसद फूलोदेवी नेताम ह राज्यसभा में दूरदरसन के छत्तिसगढ़ी भाखा के अलग चइनल बनाय के मांग करिन। सांसद नेताम ह कहिन कि छत्तिसगढ ल अलग राज्य बने 20 बछर हो गेय हे। ये दउरान छत्तिसगढ़ी भाखा के बिकास बर कोनो ठोस कदम नई उठाय गिस
छत्तिसगढ़ म दूरदरसन ये आवस्यकता ल पूरा कर सकत है। फूलोदेवी नेताम ह सदन के माध्यम ले मांग करिन कि दूरदरसन ह छत्तिसगढ़ी भाखा म परसारन बर दूसर चइनल चलाय जाय, जेखर ले छत्तिसगढी भाखा के संगे संग स्थानीय कलाकार, गायक, निर्माता मन के घलो बिकास हो सकय।
फूलोदेवी नेताम कहिन कि दूसर राज्य म स्थानीय भाखा के परसारन बर दूरदरसन के चइनल हे, जेमा उहा के स्थानीय भाखा म परसारन करे जात हे. फेर छत्तिसगढ म दूरदरसन अइसे चइनल नई चलात हे। अउ निजी छेतरा के छेतरीय चइनल म छत्तिसगढ़ी भाखा म परसारन होत है।
राज्यसभा सांसद कहिन कि छत्तिसगढ म एक अइसे चइनल के आवस्यकता हे जउन इहा के कला, संकिरिति ल बचाय के संगे संग कलाकार के हित ल घलो सुरक्छित करहि अउ छत्तिसगढ़ म दूरदरसन ये आवस्यकता ल पूरा कर सकत है। फूलोदेवी नेताम ह सदन के माध्यम ले मांग करिन कि दूरदरसन ह छत्तिसगढ़ी भाखा म परसारन बर दूसर चइनल चलाय जाय, जेखर ले छत्तिसगढी भाखा के संगे संग स्थानीय कलाकार, गायक, निर्माता मन के घलो बिकास हो सकय।
मुख्यमंत्री से कन्नौजिया कुर्मी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य मुलाकात
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में कन्नौजिया कुर्मी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री को प्रतिनिधि मंडल ने जांजगीर-चांपा जिले के नगर पंचायत शिवरीनारायण में समाज के नवनिर्मित धर्मशाला के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्यौता दिया। मुख्यमंत्री ने न्यौता स्वीकार करते हुए प्रतिनिधि मंडल से सामाजिक गतिविधियों के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर सर्वश्री छोटे लाल कश्यप, डॉ. राम नारायण वर्मा, गोविंद राम कश्यप, तुला राम, दीपक टिकरिया, सुरेश वर्मा भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री से जांजगीर-चांपा जिले के राजमिस्त्री कल्याण संघ के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य मुलाकात
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत श्री रामसुंदर दास के नेतृत्व में आए जांजगीर-चांपा जिले के राजमिस्त्री कल्याण संघ के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की।
छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत और जांजगीर-चांपा जिले से आए प्रतिनिधि मंडल ने नगर पंचायत शिवरीनारायण में एसडीएम कार्यालय शुरू करवाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को शाल श्रीफल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। प्रतिनिधि मंडल ने इस मौके पर जांजगीर-चांपा जिले में हो रहे विकास कार्यों के संबंध में भी चर्चा की। इस अवसर पर निर्मलदास वैष्णव, जिला राजमिस्त्री कल्याण संघ के अध्यक्ष अमरनाथ बर्मन, संरक्षक सागर मोगरा, सचिव अनिल चौरसिया, योगेंद्र कहरा, मनोज ताम्रकार और राजेंद्र प्रधान भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बलौदाबाजार प्रवास के दौरान वहां गौरव पथ गॉर्डन में डॉ. खूबचंद बघेल की अष्ट धातु से निL
मुख्यमंत्री श्भपेश बघेल ने आज बलौदाबाजार प्रवास के दौरान वहां गौरव पथ गॉर्डन में डॉ. खूबचंद बघेल की अष्ट धातु से निर्मित 7 फिट ऊंची आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल छत्तीसगढ़ मानव कुर्मी क्षत्रिय समाज के अधिवेशन में शामिल होने बलौदाबाजार पहुंचे हैं। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा भी उपस्थित थीं
छत्तीसगढ़ के न्यायालयों में आई.टी. के और अधिक प्रभावी उपयोग, ई-कोर्ट, ई-चालान प्रणाली की प्रगति पर विचार-विमर्श
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी की उपस्थिति में आयोजित की गई बैठक
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी की उपस्थिति में आज यहां व्ही.आई.पी. गेस्ट हाउस पहुना में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में छत्तीसगढ़ के उच्च न्यायालय सहित प्रदेश के न्यायालयों में सुविधाएं बढ़ाने, न्यायालयों में आई.टी. के और अधिक प्रभावी उपयोग, ई-कोर्ट और ई-चालान प्रणाली की प्रगति, कोर्ट में डॉक्टरों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थिति सहित उच्च न्यायालय तथा छत्तीसगढ़ के न्यायालयों से संबंधित विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में विधि एवं विधायी मंत्री मोहम्मद अकबर, हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल श्री संजय जायसवाल, उच्च न्यायालय के रजिस्ट्री अधिकारी, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू सहित उच्च न्यायालय और राज्य शासन के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के न्यायालयों में न्यायिक प्रक्रिया को नागरिकों के लिए सुविधाजनक और पारदर्शी बनाने तथा नागरिकांे को त्वरित रूप से ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध कराने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जा रहा है
महिलाएं अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर आगे बढ़ रही हैं - मंत्री भेड़िया
महिला बाल विकास मंत्री भेड़िया ने किया सह जिला जागृति शिविर का शुभारंभ
45 महिलाओं को राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत प्रदाय किए 9 लाख रुपए के चेक
उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का भी किया गया सम्मान
महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया आज महासमुंद जिले के शंकराचार्य सांस्कृतिक भवन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सह जिला जागृति शिविर में शामिल हुईं। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने तीन दिव्यांग महिलाओं सुश्री सरोज यादव, लता यादव और पद्मावती सोनमणी को मोटराईज्ड ट्रायसायकल (बैटरी चलित) प्रदाय की। मंत्री के हाथों मोटराइज्ड ट्राई साइकिल पाकर खुश हुई और उनका आभार जताया। यह मोटराइज्ड ट्राई साइकिल समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदान की गई है। गौरतलब है कि महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ फॉर्चून फाउंडेशन बागबाहरा के नेत्रहीन बच्चों द्वारा राजकीय गीत अरपा पैरी गायन के साथ शुरू हुआ। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा प्रदेश की महिलाएं अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन भी कर रही है और आगे भी बढ़ रही है। महिलाएं खेती किसानी से लेकर आसमानी रास्तों में (हवाई जहाज) उड़ाकर देश की सेवा कर रही है। आज की महिलाएं हर क्षेत्र में कामयाब हो रही है। राज्य सरकार महिलाओं के लिए हितग्राही मूलक योजनाएं संचालित कर रही है। हाल ही में राज्य सरकार द्वारा श्रमिक परिवार की बेटियों की शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार तथा विवाह में सहायता के लिए मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना संचालित की है। इस योजना के माध्यम से पात्र पंजीकृत हितग्राहियों की प्रथम दो पुत्रियों की बैंक खातें में एकमुश्त राशि का भुगतान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ कौशल्या मातृत्व योजना का भी शुभारंभ किया गया है। इस योजना के तहत राज्य में जन्म लेने वाली बालिकाओं की अच्छे भविष्य के लिए व उनके माता-पिता को प्रोत्साहित करने के लिए 5 हजार रुपए की राशि दी जाने की व्यवस्था है।
मंत्री श्रीमती भेड़िया ने कहा कि राज्य के प्रत्येक जिले में पीड़ित महिलाओं की सुरक्षा के लिए सखी वन स्टॉप संेटर भी कुशलता पूर्वक संचालित किए जा रहे हैं। इन संेटरों के माध्यम से एक ही छत के नीचे महिलाओं को निःशुल्क विधिक चिकित्सा एवं परामर्श और आश्रय दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हर क्षेत्र की महिलाओं ने बहुत ही अच्छा काम किया है, ये सब बधाई के पात्र है। श्रीमती भेड़िया ने प्रदेश के महिलाओं ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपलब्धि दर्ज की है। प्रदेश की महिलाएं सशक्त और सामर्थ्य है। आगे भी उनसे उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद है। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से आव्हान किया कि राजधानी रायपुर के बीटीआई ग्राउण्ड शंकर नगर में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय महिला मड़ई का आयोजन किया गया है। जहां राज्य की स्व सहायता समूह द्वारा तैयार उत्पादांे की प्रदर्शनी लगाई गई है और वे अपने सामग्रियों की बिक्री भी कर रहे है। आप भी इस महिला मड़ई में आकर आनंद उठाएं।
इस अवसर पर समाज कल्याण की ओर से राष्ट्रीय परिवार सहायता के तहत 20 महिलाओं को 20-20 हजार रुपए के कुल 4 लाख रुपए के चेक सौंपे गए। वहीं 25 महिला समूहों को महिला कोष ऋण में 20-20 हजार की कुल 5 लाख की राशि के चेक दिए गए। मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया द्वारा इस प्रकार दोनों योजना के तहत कुल 9 लाख रुपए की राशि के चेक वितरण किए। उत्कृष्ट कार्य करने वाली 10 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं पर्यवेक्षक को भी प्रशस्ति पत्र दिए गए। कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और महिला अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में बताया। इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं विधायक विनोद चंद्राकर, जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल, जनपद अध्यक्ष श्री यतेन्द्र साहू, राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अनिता रावटे, संगठन पदाधिकारी रश्मि चंद्राकर, पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला सहित जनप्रतिनिधिगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थीं। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संसदीय सचिव एवं विधायक विनोद चंद्राकर ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने कहा कि नरवा, गरवा, घुरूवा अउ बाड़ी से ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार आया है। वे गौठानों में जैविक खाद सहित अन्य आर्थिक गतिविधियां संचालित कर रही है। इससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने मिल रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल ने संबोधन करते हुए कहा कि नारी वर्तमान दौर नारी सशक्तिकरण का है। महिलाएं देश के निर्माण और उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास समीर पांडेय ने जिले में चल रही विभागीय गतिविधियों और उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्रस्तुत की।
रायपुर में नेशनल बाईक रेसिंग चैंपियनशिप का आयोजन पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव - मुख्यमंत्री श्री बघेल
प्रतियोगिता से युवाओं में होगा नई ऊर्जा का संचार
सहासिक बाईक रेसिंग के प्रदर्शन से खेल प्रेमी दर्शक हुए रोमांचित
देश में पहली बार रायपुर के आउटडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय सुपरक्रास प्रतियोगिता तथा फ्री स्टाईल मोटोक्रास का आयोजन
राष्ट्रीय सुपरक्रास प्रतियोगिता 2022 एवं फ्री स्टाइल मोटोक्रास प्रतियोगिता में शामिल हुए मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम राजधानी रायपुर के आउटडोर स्टेडियम में 5 मार्च से आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सुपरक्रास प्रतियोगिता 2022 एवं फ्री स्टाइल मोटोक्रास प्रतियोगिता में शामिल हुए। प्रतियोगिता का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। इससे पहले उन्होंने स्टेडियम में स्वयं बाईक चलाते हुए प्रवेश कर मंच तक पहुंचे और सभी बाईकर्स तथा खेल प्रेमी दर्शकों का भरपूर उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बाईक राईडर्स के साहसिक और हैरत अंगेज प्रदर्शन से दर्शक रोमांचित हो उठे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सुपरक्रास प्रतियोगिता 2022 एवं फ्री स्टाईल मोटोक्रास का आयोजन रायपुर में किया गया, जो देश में पहली बार किसी आउटडोर स्टेडियम में फ्लड लाईट में आयोजित हो रहा है। यह हमारे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। राज्य गठन के पश्चात् से ही छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्टस् द्वारा वर्ष 2003 से अब तक विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की रैली का सफल आयोजन किया गया है।
उन्होंने कहा कि यह आयोजन सबसे अलग एवं रोमांचक और महत्वपूर्ण है। इस प्रकार के आयोजन राज्य की जनता, खिलाड़ी में मोटर स्पोर्ट्स को चढ़ावा देना, उन्हें प्रोत्साहित करना तथा यह बताना कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिता के आयोजन के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर के साथ-साथ भारत और छत्तीसगढ़ राज्य भी सक्षम है। प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य युवाओं को रोड रेज एवं आम रास्तों पर स्टंट इत्यादि से रोकना एवं एक विशेष स्थल पर उनको मौका प्रदाय कर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर देना है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अत्याधिक लोकप्रिय, रोमांच, गति एवं साहस से भरपूर इस विशेष खेल को छत्तीसगढ़ में भी स्थापित करना, छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्टस् एसोसिएशन का यही उद्देश्य रहा है। इसमें हमारी सरकार पूर्ण सहयोग प्रदान कर रही है।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय बाईकर्स द्वारा फ्री स्टाइल मोटोक्रास का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। इस प्रतियोगिता के विभिन्न रेस में छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों के लिए भी विशेष श्रेणी रखी गई है, जिसमें केवल छत्तीसगढ़ के बाईकर को अवसर मिला है। इस प्रतियोगिता में कुल 08 वर्गों में रेस आयोजित है। इन रेसिंग प्रतियोगिता के मध्य फ्री स्टाइल मोटो कास का प्रदर्शन विदेशी बाईकर के द्वारा किया गया, जो आप सब में रोमांच भर दिया। उबड़-खाबड़ रास्तों पर विदेशी एवं महंगी बाईको से राईडरों द्वारा छत्तीसगढ़ में अपने जौहर का प्रदर्शन किया है, जो सराहनीय है। मैं स्वयं बाईक राईडिंग का शैकिन रहा हूँ और आज भी आवश्यकता पड़ने पर बाईक से घूमना पसंद करता हूँ। उन्होंने छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश में साहसिक आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल, सांसद छाया वर्मा, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग डॉ. किरणमयी नायक, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़, नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू तथा अन्य जनप्रतिनिधि और खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान को मिली बड़ी सफलता
बच्चों के कुपोषण स्तर में लगातार आ रही गिरावट
प्रदेश में एक लाख 70 हजार बच्चे हुए कुपोषण मुक्त
छत्तीसगढ़ में कुपोषण की दर राष्ट्रीय औसत से भी कम
छत्तीसगढ़ में कुपोषण अन्य राज्यों से कम
छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान को बड़ी सफलता मिल रही है। प्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वर्ष 2016 से 2022 तक आयोजित वजन त्यौहार के आंकड़ों के अनुसार कुपोषण की दर में लगातार कमी आई है। इसके चलते बच्चों कुपोषण की दर 30.13 प्रतिशत से घटकर अब मात्र 19.86 प्रतिशत रह गई है। राज्य में कुपोषण दर में लगभग 10.27 प्रतिशत की कमी एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। छत्तीसगढ़ में 2 अक्टूबर 2019 से शुरू हुए मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के चलते एक लाख 70 हजार बच्चे कुपोषण मुक्त हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वजन त्यौहार के द्वारा अवधि विशेष में सभी बच्चों का वजन लिया जाकर पोषण स्तर ज्ञात किया जाता है। विभाग द्वारा जुलाई 2021 में लगभग 22 लाख बच्चों का 10 दिन के भीतर वजन लिया गया और कुपोषण के परिणाम निकाले गये। राज्य शासन द्वारा वजन त्यौहार के आंकड़ों का सत्यापन बाह्य एजेंसियों द्वारा भी कराए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
राष्ट्रीय सर्वे एजेंसी नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 के आंकड़ों के अनुसार भी छत्तीसगढ़ में कुपोषण की दर में कमी आई है। कुपोषण का राष्ट्रीय औसत 32.1 प्रतिशत् है, जबकि छत्तीसगढ़ में कुपोषण 31.3 प्रतिशत् है। इस प्रकार छत्तीसगढ़ में कुपोषण राष्ट्रीय औसत से भी कम है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय सर्वे एजेंसी नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-4 वर्ष 2015-16 के अनुसार छत्तीसगढ़ में कुपोषण की दर 37.7 प्रतिशत थी, जबकि उस समय राष्ट्रीय औसत दर 35.8 प्रतिशत थी। एनएफएचएस-5 के सर्वे रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ राज्य में कुपोषण की दर में 6.4 प्रतिशत गिरावट आई है और यह दर मात्र 31.3 रह गई है। राष्ट्रीय सर्वे एजेंसी नेशनल फैमिली हेल्थ के रिपोर्ट से यह बात स्पष्ट रूप से सामने आई है कि छत्तीसगढ़ राज्य में बच्चों के पोषण स्तर पर ध्यान देने के बेहद सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं, जिसके चलते राज्य में कुपोषण दर 30.13 प्रतिशत से घटकर अब मात्र 19.86 प्रतिशत रह गई है।
ज्ञातव्य है कि एनएफएचएस-5 के अनुसार छत्तीसगढ़ में बच्चों में कुपोषण का स्तर गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, असम, कर्नाटक, झारखण्ड, बिहार आदि राज्यों से कम है
आरागाही एयर स्ट्रीप पहुंचे मुख्यमंत्री श्री बघेल
जनप्रतिनिधियों से की मुलाकात, अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर किया आत्मीय स्वागत
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने अल्प प्रवास के दौरान बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के आरागाही एयर स्ट्रीप पहुँचे। जहां उन्होंने जिले के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा, संसदीय सचिव चन्द्रदेव प्रसाद राय मौजुद थे।
मुख्यमंत्री बघेल के जिला आगमन पर सरगुजा संभागायुक्त जी.आर.चुरेन्द्र, पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव, मुख्य वन संरक्षक सरगुजा वृत्त अनुराग श्रीवास्तव, कलेक्टर कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, वनमण्डलाधिकारी विवेकानन्द झा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीता यादव ने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ भेंटकर आत्मीय स्वागत किया।
इस दौरान अपर कलेक्टर एस.एस. पैकरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज गौतम सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे
छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष के पद पर आर.एन. वर्मा ने कार्यभार ग्रहण किया
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष पद पर आर.एन. वर्मा को नियुक्त किया गया है। इस संबंध में आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग मंत्रालय से आदेश जारी किया गया है। शासन द्वारा उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा भी दिया गया है। सचिव छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग से मिली जानकारी के अनुसार वर्मा ने आयोग के उपाध्यक्ष के पद पर विगत 15 फरवरी को पदभार ग्रहण कर लिया है।