Previous123456789...5354Next
कांग्रेस की घोषणा तुगलकी, कोई यकीन नहीं करेगा:बृजमोहन

कांग्रेस की घोषणा तुगलकी, कोई यकीन नहीं करेगा:बृजमोहन

15-Nov-2023
कोरिया और रायगढ़ को संभाग बनाने के चुनावी वादों पर वरीष्ठ भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने तंज कसा है। बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री की घोषणा को तुगलकी बताते हुए कहा है कि जिस तरह से तुगलक अजीबो गरीब फैसला लिया करता था,उसी तरह से मुख्यमंत्री कुछ भी घोषणाएं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब उनकी घोषणाओं पर कोई भी विश्वास नहीं करेगा बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि घोषणा पत्र में वो कुछ नहीं कर पाए। राहुल, प्रियंका और खड़गे जी की 17 गारेंटिया कुछ नहीं कर पायी। अब वो कुछ भी घोषणाएं कर रहे हैं। पहले 15 हजार की घोषणा और अब संभाग बनाने की बात कह रहे। जब सत्ता में थे, तो उन्होंने क्यों नहीं किया। ऐसे भी अब उनकी सरकार नहीं बनने वाली है। जाते हुए लोगों की घोषणाओं पर कोई भी विश्वास नहीं करता है। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि उनका जाना तय है।
भाजपा के पक्ष में है चुनावी माहौल:अनुराग ठाकुर

भाजपा के पक्ष में है चुनावी माहौल:अनुराग ठाकुर

15-Nov-2023
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता अब उब चुकी है. खाऊ सरकार से, भू-पे से. कांग्रेस ने जिस तरह से संसाधनों को लूटा है, और प्रदेश की ऐसी हालत कर दी है. छत्तीसगढ़ जो बहुत आगे जा सकता था, उसको पीछे की ओर धकेला है. अब छत्तीसगढ़ बर्दाश्त नहीं करेगा. खेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने रायपुर पहुंचने पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा के पक्ष में जो चुनावी माहौल बना है, उसके पीछे कारण है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए केंद्र की ओर से सहायता दी है, एक के बाद दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट दिया है. किसानों से धान खरीदी के लिए 1 लाख करोड़ से ज्यादा की धनराशि उपलब्ध कराई है. वहीं दूसरी ओर जनता त्रस्त है, तुष्टिकरण से, सांप्रदायिकता से ऐसा लगता है. यहां की सरकार तुष्टिकरण से ग्रसित है, और देश भर में अगर सबसे भ्रष्ट सरकार कहीं पर है, तो वह छत्तीसगढ़ में है. राज्यसभा सांसद के उपनेता प्रतिपक्ष प्रमोद तिवारी के बयान पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रमोद तिवारी जी जिस राज्य से आते हैं, वहां कांग्रेस का क्या हाल हुआ है शायद उनको याद नहीं है. लोकसभा विधानसभा के चुनाव देखें, अमित शाह वहां के प्रभारी थे, तब 2014 में भी जीते और 2019 में भी जीते हैं. प्रमोद जी शायद सुबह-सुबह नींद से नहीं निकाल पाए हैं, इसलिए मैं उनको जागना चाहता हूं,
गृहमंत्री अमित शाह का रोड शो रायपुर में आज

गृहमंत्री अमित शाह का रोड शो रायपुर में आज

15-Nov-2023
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज रायपुर में रोड शो करेंगे। दूसरे चरण का चुनाव 17 नवंबर को होना है। आज शाम पांच बजे तक प्रचार-प्रसार का शोर थम जाएगा। इसके पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अग्रवाल के पक्ष में सभा की थी। इसके अलावा लोरमी में भाजपा प्रत्याशी व प्रदेश भाजपाध्यक्ष अरुण साव और मुंगेली के भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले के लिए प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा चुनावी सभा व रोड शो कर चुके हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों के शीर्ष नेतृत्व ने अपने दिग्गज नेताओं की दांव पर लगी प्रतिष्ठा को बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।
अजीत कुकरेजा को मिल रहा अभूतपूर्व जनसमर्थन समर्थन

अजीत कुकरेजा को मिल रहा अभूतपूर्व जनसमर्थन समर्थन

12-Nov-2023
उत्तर विधानसभा निर्दलीय प्रत्याशी अजीत कुकरेजा के द्वारा हर घर रौशन यात्रा उत्तर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में यात्रा के माध्यम से जनसंपर्क कर रहे है। यात्रा आज तीन वार्डों का भ्रमण किया। राजीव आवास पहुंचीं जिसमें अजीत कुकरेजा का भव्य स्वागत किया गया। समर्थकों ने आरती उतार कर माला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया। अजीत कुकरेजा ने कहा विगत वर्षों से उत्तर विधानसभा का विकास कार्य नहीं हो पाया है जिसके विकास के लिए मेरे पास विजन तैयार है एक बार जनता जनार्दन मौका दे मैं उत्तर विधानसभा का विकास पुरी ताकत से करूंगा। हर घर रोशन यात्रा का अच्छा प्रतिसाद मिला रहा है। यात्रा जहां भी पहुंच रही है अजीत कुकरेजा का महिलाओं द्वारा आरती उतारकर माला पहनाकर स्वागत किया जा रहा है। अजीत का क्रेज युवाओं में ज्यादा दिख रहा है। उत्तर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में हर घर रौशन यात्रा पहुंची यात्रा को अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है। यात्रा में माताएं बहनें अजीत कुकरेजा की आरती उतारकर फुलों की बर्षा कर आत्मीय स्वागत कर रही है। जनता का आभार व्यक्त करते हुए अजीत ने कहा विगत वर्षों से अंधेरे पड़े उत्तर विधानसभा को चुनाव चिन्ह ट्यूबलाइट में वोट देकर भारी मतों से जीता कर अंधेरा भगाएं। हर घर रौशन यात्रा में सैकड़ों की संख्या में समर्थक शामिल हो रहे हैं।
बृजमोहन की चुनौती : सीट भूपेश तय कर लें, हरा कर दिखाऊंगा

बृजमोहन की चुनौती : सीट भूपेश तय कर लें, हरा कर दिखाऊंगा

12-Nov-2023
अपराधियों को संरक्षण वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जोरदार हमला बोलते हुए उनको आरोपों के कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को लूटने वाले आर्थिक अपराधियों के वे हिस्सेदार हैं। ईडी की टिप्पणी भी यही इशारा करती है। बृजमोहन ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि बृजमोहन ने हार से बचने के लिए यह नाटक किया है तो मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनौती देता हूं कि स्थान वे तय कर ले, जहां से वे चुनाव लड़ना चाहते हैं, मैं उनसे मुकाबला करने के लिए तैयार हूं । उन्होंने कहा बृजमोहन सत्ता के अहंकार में नहीं, लोगों के दिलों में जीता है। उन्होंने कहा कि मुझ पर जनसंपर्क के दौरान महापौर के निर्वाचन क्षेत्र अब्दुल रऊफ वार्ड में पठान ड्रेस पहने लोगों ने हमला किया। मेरे सुरक्षा कर्मियों ने मुझे पीछे खींच लिया तो बड़ी दुर्घटना नहीं हो पाई। बृजमोहन ने कहा मैं सात बार का विधायक हूं। एक जनप्रतिनिधि हूं। परंतु इस हमले के बाद मुख्यमंत्री की जो प्रतिक्रिया आई वह बेहद हैरान करने वाली गैर जिम्मेदाराना थी। अपराधियों के लिए दो शब्द बोलने की बजाय उन्होंने मुझ पर ही अपशब्दों का प्रयोग कर दिया और अपराधियों को संरक्षण देने खड़े हो गए। भूपेश बघेल का काम ही यही है। वे हर अपराधी की पैरोकारी करने खड़े हो जाते हैं। यह मेरा ही अपमान नहीं, रायपुर की उस जनता का अपमान है जिसने पिछले 35 सालों से मुझे अपना प्रतिनिधि चुना है। मुख्यमंत्री को अपने शब्दों के लिए रायपुर की जनता से माफी मांगनी चाहिए। वरना मैं मुख्यमंत्री के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ को केरल और पश्चिम बंगाल की तरह बनाना चाहते है। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि दीपावली त्योहार को देखते हुए हमने संयम रखा और मुझे तो ये लगता है कि प्लानिंग करके ही दीपावली त्योहार पर ऐसी घटना को अंजाम दिया गया था ताकि छत्तीसगढ़ के शांत वातावरण को अशांत करके चुनाव को प्रभावित किया जा सके। एक तरह से ये कांग्रेस की हार की खीज को दर्शाता है। छत्तीसगढ़ की जनता घोटालेबाज कांग्रेस को पहचान चुकी है। शराब घोटाला , रेत में घोटाला , डी एम एफ में घोटाला , गोठान, गोबर और कोयला में घोटाला , पीएससी में घोटाला जनता के सामने इनका असली चेहरा आ चुका हैं। छत्तीसगढ़ से इनकी विदाई तय हो गई हैं।  प्रेस वार्ता में   रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल,  प्रदेश प्रवक्ता व विधि विभाग सह संयोजक बृजेश पांडेय भी उपस्थित थे।
 पिछले वादों का हिसाब मांग रही है जनता:राजेश मूणत

पिछले वादों का हिसाब मांग रही है जनता:राजेश मूणत

11-Nov-2023
रायपुर पश्चिम विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत का चुनावी अभियान जारी है। वह लगातार अपनी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने मंगलवार सुबह 9 से लेकर देर शाम तक विभीन इलाकों में करीब 15 स्थानों पर जनता के बीच जाकर छोटी- छोटी जनसभाएं की। राजेश मूणत ने बताया कि वह जहां जा रहे हैं,वहां आम जनता कांग्रेस सरकार की शिकायतें लेकर पहले से तैयार खड़ी रहती है। मूणत ने विश्वास प्रकट किया कि कांग्रेस के प्रति जनता की नाराज़गी और भाजपा को मिल रहा जनसमर्थन इशारा कर रहा है कि रायपुर पश्चिम विधानसभा समेत संपूर्ण छत्तीसगढ़ में फिर कमल खिलने वाला है। राजेश मूणत ने बताया कि भाजपा के चुनाव प्रचार के अभियान हमारा प्रयास है कि हम अपने कार्यकाल की उपलब्धियों के जनता के बीच लेकर जाएं,लेकिन जनता के भीतर कांग्रेस की वादा खिलाफी को लेकर जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है। अपने चुनाव प्रचार के दौरान राजेश मूणत ने जनता से कहते दिखे कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की रैलियों में फिर जनता से झूठे वादे कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम जनता को कांग्रेस के झूठ से सतर्क रहने की जरूरत हैं। उन्होंने मतदाताओं से अपील की करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग जब वोट मांगने आएं,तो उनसे पूर्व में किये गए वादों का हिसाब माँगिएगा। मूणत ने कहा कि काठ ही हांड़ी बार बार नहीं चढ़ती है। जनता ने 2018 के चुनाव में बोले गए कांग्रेस के झूठ को पकड़ लिया है। अब जनता कांग्रेस के बहकावे नहीं आने वाली है।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 11 को आएंगे छत्तीसगढ़

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 11 को आएंगे छत्तीसगढ़

11-Nov-2023
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 11 नवंबर को छत्तीसगढ़ के चुनावी दौरे पर आ रहे हैं। वह दुर्ग की पाटन विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे। पाटन से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं भाजपा की ओर से दुर्ग सांसद विजय बघेल को प्रत्याशी बनाया गया है। वह यहां सरगुजा संभाग में बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। सिंह दोपहर 12.20 से एक तक रघुनाथपुर सीतापुर हाई स्कूल ग्राउंड लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर दो बजे से 2.40 बजे तक मनेंद्रगढ़ के सलगावान कला में बड़ी जनसभा लेंगे। दोपहर 3.55 बजे से शाम 4.35 बजे तक दुर्ग में पाटन विधानसभा के दरबार मोखली में जनसभा को संबोधित करेंगे
पुरंदर मिश्रा का सुबह से शाम तक जनसंपर्क

पुरंदर मिश्रा का सुबह से शाम तक जनसंपर्क

10-Nov-2023
रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा भी सुबह-शाम दौरा और जनसंपर्क कर रहे हैं। सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ भी लगातार उनके साथ चल रही है। रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा ने गुरुवार को सुबह सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ भाजपा मंडल फाफाडीह क्षेत्र का धुआंधार दौरा किया। जनसंपर्क की शुरुआत उन्होंने जागृति नगर वाल्टेयर लाइन से की। इस बीच अंडरब्रिज से कालीनगर मुख्य मार्ग पर उत्साही समर्थकों ने जगह-जगह मिश्रा का स्वागत किया। फूलमाला पहनाई। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा ने कहा, इस बार महिलाएं खुलकर कमल छाप को वोट देने वाली हैं। भाजपा के घोषणा पत्र में मादी ने जो गारंटी दी हैं, उसमें हर महिला को सालाना 12000 रुपए, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, बेटी के जन्म में 1.50 लाख रुपए जमा कराने जैसे वादों को महिलाओं का भारी जनसर्मथन मिल रहा है। उन्होंने आगे कहा, रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अपने-अपनो से मुलाकात होने से मैं बेहद आनंदित तो हूं ही, धन्य भी हो रहा हूं। चुनाव के लिहाज से मैं आप सबसे एक और बात साझा करना चाहता हूं कि, विकास के दृष्टिकोण से लक्ष्य काफी बड़ा है और इसे पूरा करने के लिए जनता का आशीर्वाद मिलना आवश्यक है, जिसमें आप सभी की भागीदारी महत्वपूर्ण है। सुबहः इन क्षेत्रों में पहुंचे मिश्रा बताते चलें कि श्री मिश्रा ने भाजपा मंडल फाफाडीह के अध्यक्ष गोरेलाल नायक के नेतृत्व में रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के रमण मंदिर वार्ड क्रमांक-14 अंतर्गत पीली बिल्डिंग, कुम्हार पारा, रमण मंदिर, तिवारी आटा चक्की, चुनाभट्टी, डबरापारा, पटरी लाइन, यादवपारा, गुढ़ियारी अंडरब्रिज, नर्मदापारा मुख्य मार्ग, स्टेशन चौक और सत्कार होटल गली पहुंचे, जहां पर जनसंपर्क कार्यक्रम का समापन किया गया। शामः इन क्षेत्रों में हुआ धुआंधार जनसंपर्क इसी तरह शाम को जनसंपर्क महात्मा गांधी वार्ड के जय हिंद चौक, लोधी पारा शीतला मंदिर से शुरू किया गया। यह कारवां रघु सायकल गली, गौरा चौरा, पंचायत भवन, यादव गली, शंकर नगर गली, देवदत्त साहू निवास, मेन रोड, रवि किराना, बंडु गली, जय हिंद चौक, पूर्व पार्षद जसवीर ढीला निवास, वर्मा बाडा, संगम चौक, सोहन जंघेल गली, चंद्रवंशी निवास, बोर गली, राजा किराना, गीता मितानिन गली, मंगलू निर्मलकर निवास, ममता सेन मितानिन निवास, धन्ना शुक्ला निवास, महेंद्र सेन निवास, देवदत्त वर्मा किराना मेन रोड, शक्ति केंद्र क्रमांक-9, बाबूलाल पान दुकान, अनंत यादव निवास, तालाब पार, विक्रम प्रधान, लल्लू उइके, पार्षद कार्यालय के पीछे महामाया शीतला मंदिर, गोरेलाल देवांगन गली, जगत गली, भगवान यादव गली, हनुमान मंदिर, आजुराम विश्वकर्मा गली, जैतखाम, पोषण गली, विजय राय गली और गिरनार ट्रांसपोर्ट से गंगानगर पहुंचा, जहां पर कार्यक्रम का समापन कि
भांचा आया था लेकिन विदाई हो रही है: रमन सिंह

भांचा आया था लेकिन विदाई हो रही है: रमन सिंह

08-Nov-2023
छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20 सीटों के चुनाव के बाद कांग्रेस-भाजपा ने जीत का दावा किया है। भाजपा ने रायपुर के एकात्म परिसर में आतिशबाजी करके जश्न मनाया। पार्टी दफ्तर में दीवाली सा माहौल दिखा। रायपुर के एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में इस प्रकार आतिशबाजी की गई मानों भाजपा ने जीत हासिल कर ही ली हो। वहीं, कांग्रेस ने दावा किया है कि जिन 20 सीटों पर चुनाव हुए हैं, वहां भाजपा खाता नहीं खोल पाएगी। कांग्रेस ने जेब में पैसे ठूंसे, फिर भी बदलाव: रमन पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने प्रेस वार्ता कर कहा कि राजनांदगांव, जहां से वह खुद चुनाव लड़ रहे हैं, इस बार रिकार्ड मतों से जीतेंगे और पहली बार ऐसा होगा जब कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन रिकार्ड मतों से हारेंगे। उन्होंने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि दो दिनों तक कवर्धा और राजनांदगांव के इलाकों में लोगों की जेबों में नोट ठूंसे गए। कांग्रेस ने लोगों को खूब पैसे दिए। हालांकि यह पूछे जाने पर कि क्या इसकी शिकायत करेंगे, रमन बात को टाल गए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में परिवर्तन की तेज लहर है। पहले चरण के चुनाव में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और तीन मंत्री हैं जो कि चुनाव हार रहे हैं। पत्रकार वार्ता में प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी भी मौजूद रहे। मैंने बूथों पर स्वयं देखी हाल पूर्व सीएम रमन ने कहा कि मैने स्वयं राजनांदगांव के लखोली, कन्हारपुरी और मोहड बूथ पर जाकर देखा, जहां लोगों में चुनाव के प्रति भारी उत्साह दिखाई दिया। नक्सलियों के पुरजोर विरोध के बाद भी बड़ी संख्या में हुआ यह मतदान लोकतंत्र की विजय का प्रतीक है। उन्होंने दावा किया कि पहले चरण की 20 सीटों में भाजपा के पक्ष में 15 से 18 सीटें आ रही हैं। यह भाजपा का इंटरनल सर्वे और उसका फीडबैक बता रहा है।
पुरंदर मिश्रा की सघन जनसंपर्क अभियान

पुरंदर मिश्रा की सघन जनसंपर्क अभियान

07-Nov-2023
रोड शो भाजयुमो कार्यकर्ताओं की बाइक रैली सोमवार को शहर में चर्चा का विषय बन गई। भाजपा की बाइक रैली और रोड शो में लगभग 500 से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया और भाजपा प्रत्याशी के पत्र में बने माहौल को मजबूती देने के लिए ताकत झोंकी। बताते चलें कि चुनाव में जीत के लिए रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा के पक्ष में प्रचार अभियान जोर-शोर से चल रहा है। इसी क्रम में भाजयुमो के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शहर में भव्य बाइक रैली निकाली और रोड शो किया। यह रैली जिला महामंत्री अर्पित सूर्यवंशी, आशीष आहूजा और आकाश तिवारी के नेतृव में निकाली गई। बाइक रैली को चुनाव संचालक (रायपुर उत्तर विधानसभा) लोकेश कावड़िया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के लगभग 500 से अधिक कार्यकर्ता 300 से ज्यादा बाइक में सवार होकर निकले। यह रैली राजधानी के रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख क्षेत्रों से होकर गुजरी। रैली में युवाओं ने गर्मजोशी के साथ नारेबाजी करते हुए रायपुर उत्तर विस क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा को जिताने की अपील की। इन क्षेत्रों में दिखा युवाओं का जोशः बाइक रैली रायपुर रेलवे स्टेशन के हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुई, जो गुरुद्वारा रोड होते हुए राजीव गांधी चौक, स्टेशन रोड से गुरुनानक चौक, राठौर चौक, ललिता चौक, फूल चौक, शारदा चौक, एमजी रोड, मौदहापारा, फाफाडीह चौक, साहू पारा, टिम्बर मार्केट, लाल चौक, सिंधु भवन रोड, दुल्हन चौक, पंडरी कपड़ा, प्रमोद साहू के आफिस, लोधीपारा चौक, क्रिस्टल आर्केड, टर्निंग पाइंट, भारत माता चौक, एमडी चौक, कपूर होटल, तरूण सिंह चौक, तेलीबांधा चौक से एक्सप्रेस-वे, अवंति विहार चौक, खम्हारडीह चौक, बीटीआई, टर्निंग पाइंट शंकर नगर से वापस एक्सप्रेस-वे होते हुए केंद्रीय चुनाव कार्यालय पंडरी पहुंची जहां रैली का समापन किया गया। रैली में प्रमुख रुप से युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य गुंजन प्रजापति, बिट्टू शर्मा, गंधर्व पांडेय, राहुल यादव व अनुराग साहू थे। साथ ही भाजपा मंडल तेलीबांधा भाजयुमो अध्यक्ष जितेंद्र साहू, भाजपा मंडल जवाहर नगर के भाजयुमो अध्यक्ष भारत कुंड, भाजपा मंडल फाफाडीह के भाजयुमो अध्यक्ष योगेश साहू और भाजपा मंडल शंकरनगर के भाजयुमो अध्यक्ष राकेश तांडी, राकेश तांडी, कैलाश बेहरा, तरुण गुप्ता, गुरमीत सिंह, गोपाल साहू व शंकर साहू सहित सैकड़ों की तादात में युवा मोर्चा कार्यकर्ता शामिल हुए।

Previous123456789...5354Next