जानिए महान कवि रबीन्द्रनाथ टैगोर से जुड़ी अनसुनी बातें

जानिए महान कवि रबीन्द्रनाथ टैगोर से जुड़ी अनसुनी बातें

30-Aug-2018

महान साहित्यकार एवं कवि रबीन्द्रनाथ टैगोर की 157 वीं जयंती के मौके पर जानिए उनसे जुड़ी ऐसे बातें जो आपकों नहीं पता होगें :-
 
> कवि रबीन्द्रनाथ टैगोर को वर्ष 1913 में साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, यह पुरस्कार पाने वालें वे पहले गैर-यूरोपीय थें.
 
> महात्मा गांधी को 'महात्मा' का खिताब रबीन्द्रनाथ टैगोर नें दिया था.
 
> काबुलीवाला, मास्टर साहब और पोस्टमॉस्टर ये उनकी कुछ प्रमुख प्रसिद्ध कहानियां हैं.
 
> टैगोर ने 2000 से भी अधिक गीत लिखे थे.
 
> एकमात्र व्यक्ति जिसने तीन देशों के राष्ट्रीय गानों को बनाया है, जिनमें भारत के अलावा बांग्लादेश और श्रीलंका का भी शामिल हैं.  
 
> 1919में हुए जलियांवाला हत्याकांड के विरोध में अपना सर का उपाधि लौटा दिया था.
 
> टैगोर को गुरुदेव के ऊपनाम से सम्बोधित किया जाता है. 


leave a comment