स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर इस बार दो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी। अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड और जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते सिनेमा घरों में एक-दूसरे को बराबर की टक्कर दे रही हैं।
15 अगस्त पर रिलीज हुई फिल्म को हॉलीडे का फायदा मिला और दोनों फिल्मों ने अपने ओपनिंग डे पर अच्छा बिजनेस किया। जहां गोल्ड फर्स्ट डे 25.25 करोड़ का बिजनेस करने में कामयाब रही, वहीं सत्यमेव जयते ने अपने ओपनिंग डे पर 20.52 करोड़ का बिजनेस किया था। सत्यमेव जयते और गोल्ड को मिली पॉजिटिव पब्लिसिटी को देखते हुए उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म गुरुवार को भी अच्छा बिजनेस करेंगी। लेकिन फिल्में अपने दूसरे दिन 9 करोड़ से भी कम का बिजनेस ही कर पाई।
बताया जा रहा है कि फिल्म को मॉर्निंग शो जहां दर्शकों से फुल जा रहा था, वहीं शाम होते-होते थिएटर खाली नजर आने लगे। इ्सका मुख्य कारण था देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन।
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल के ट्वीट के अनुसार इस खबर से दोनों ही फिल्म गोल्ड और सत्यमेव जयते के बिजनेस पर असर पड़ा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'शाम के वक्त शो देखने जाने वाले लोगों की भीड़ में गिरावट। गोल्ड और सत्यमेव जयते के नाइट शो में भी काफी गिरावट आई है, शॉकिंग।' वहीं, ट्रेड एक्सपर्ट तरन आदर्श ने भी अपने ट्वीट में बताया कि 16 अगस्त वर्किंग डे होने के कारण फिल्मों की कमाई में गिरावट आई है